टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली शतकीय पारी का श्रेय अपनी मानसिक तैयारी को दिया है। ‘गब्बर’ नाम से मशहूर धवन का शानदार फॉर्म जारी है और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को दांबुला में खेले पहले वन-डे में नाबाद 132 रन की पारी खेलते हुए टीम को 127 गेंदे शेष रहते 9 विकेट की जीत दिलाई।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 43।2 ओवर में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली (82*) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 197 रन की अविजित साझेदारी की मदद से मुकाबला जीत लिया। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है।
अभी-अभी: रेल हादसे के मामले में एफआईआर दर्ज, राहत बचाव कार्य जारी!
पहले वन-डे में मैन ऑफ द मैच बने शिखर धवन ने कहा, ‘मेरे लिए चीजें अच्छी हो रही है और मेरा पूरा ध्यान प्रक्रिया पर केंद्रित है। मुझे मानसिक स्वतंत्रता मिली हुई है और जब आप अच्छा परफॉर्म करते हैं तो आपको अतिरिक्त विश्वास मिलता है। ईश्वर की कृपा से चीजें मेरे तरीके से हो रही हैं।’
कप्तान विराट कोहली भी बाएं हाथ के बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि टीम चाहती है कि वो खुशी वाले जोन में रहे हैं। फिलहाल वो उस जोन में हैं। कोहली ने कहा, ‘धवन ने लिए पिछले तीन महीने शानदार रहे हैं और उन्होंने इसका पूरा लाभ उठाया है। उम्मीद है कि वो इसे जारी रखेंगे क्योंकि वो आपको जीत दिला रहे हैं। एक बार उनका बल्ला चलना शुरू होता है तो फिर उन्हें रोकना बेहद मुश्किल है।’
कोहली ने साथ ही कहा कि उनकी टीम 2019 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है और टीम में कई बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। 28 वर्षीय कोहली ने कहा, ‘हमारा पूरा ध्यान 2019 वर्ल्ड कप पर है। हमें 24 महीने पहले से इसकी तैयारी करना है। हम इसके लिए प्रयोग कर रहे हैं। आपको आने वाले समय में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।’