लखनऊ ।। बाबा साहब सेंट्रल यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के छात्र नेता श्रेयात बौद्ध पर जान लेवा हमला किया गया। उनकी गर्दन को धारदार हथियार से काट दिया गया है। इस जानलेवा हमले के बाद बीबीएयू में हड़कंप मचा हुआ है। छात्र नेता श्रेयात बौद्ध काफी समय से आरक्षण बचाओ मंच और बहुजन चेतना मंच को लेकर काफी सक्रिय रहे हैं।
गंभीर रूप से घायल छात्र नेता श्रेयात बौद्ध ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि …
मुझे मार सकते हो, मेरी विचारधारा को नहीं।
मौत भी आ जाये पर बाबासाहेब की विचारधारा की लड़ाई लड़ना नहीं छोडूंगा।
जब एक साल पहले…पाकिस्तान में एक्ट्रेस का ज़ोरदार धमाका…उड़ा दिए होश…खुले के खुले रहे सबके मुह!
फुले-अंबेडकरी विचारधारा की बात करने पर मनुवादियों द्वारा मेरे ऊपर जानलेवा हमला कराया गया है।
जय भीम..!!
हूल जोहार..!!
अब रणबीर के रंग में रंगी दिख रही हैं दीपिका पादुकोन, नाइटी पहन डिनर पर निकलीं!