दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ इस साल नवंबर में होने वाली पहली टी-20 ग्लोबल लीग में कोच के रूप में नजर आएंगे. स्मिथ को बेनोनी जाल्मी का कोच बनाया गया है, जो टूर्नामेंट में भाग ले रही आठ टीमों में से एक है.
अभी अभी: टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण में एक और बड़ी कमी, बॉलिंग कोच….
तीन साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 36 साल के स्मिथ का यह पहला कोचिंग अनुभव होगा. दक्षिण अफ्रीका के लिए स्मिथ ने 117 टेस्ट , 197 वनडे और 33 टी-20 मैच खेले हैं.
करुण नायर ने विदेश में दिखाया दम तिहरा शतक बना कर दिलाई इंडिया को जीत…
स्मिथ 109 टेस्ट में द. अफ्रीकी टीम के कप्तान रहे, यह विश्व रिकॉर्ड है. अबतक किसी भी कप्तान ने 100 टेस्ट मैचों में कप्तानी का आंकड़ा नहीं छुआ है. कप्तान के तौर पर सर्वाधिक जीत (53 ) उन्हीं के नाम हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features