टीम इंडिया से किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। वेस्टइंडीज से लेग स्पिनर सैमुअल बद्री और पूर्व कप्तान डैरेन सैमी, श्रीलंका से ऑलराउंडर थिसारा परेरा, बांग्लादेश से तमीम इकबाल, इंग्लैंड से पॉल कॉलिंगवुड और ऑस्ट्रेलिया से जॉर्ज बैली, बेन कटिंग और टिम पैन को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड से ऑलराउंडर ग्रांट एलियट को शामिल किया गया है।
पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच सीरीज के तीनों टी20 मैच लाहौर में खेले जाएंगे। इस टीम का कोच जिम्बाब्वे के पूर्व महान विकेटकीपर एंडी फ्लावर को बनाया गया है। पाकिस्तान के लिए यह सीरीज बेहद ही अहम है क्योंकि साल 2009 के बाद से यहां कोई बड़ी इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेली गई है। साल 2015 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान का दौरा जरूर किया था, लेकिन दूसरे वन-डे के दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम से कुछ दूरी पर बड़ा धमाका हुआ था, जिसमें दो लोग मारे गए थे।
फाफ डु प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, सैमुअल बद्री, जॉर्ज बेली, पॉल कॉलिंगवुड, बेन कटिंग, ग्रांट एलियट, तमीम इकबाल, डेविड मिलर, मॉर्ने मोर्केल, टिम पैन (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, इमरान ताहिर और डैरेन सैमी।