कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा को डेंगू हो गया है. प्रियंका को दिल्ली के श्री गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.कैंसर, लकवा ठीक करने तक का दावा करते हैं बाबा राम रहीम, पढ़े और क्या कहा इंटरव्यू में..
श्री गंगाराम अस्पताल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉक्टर डीएस राणा के मुताबिक प्रियंका वाड्रा को बुखार के बाद 23 अगस्त 2017 को भर्ती किया गया. प्रियंका सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अरुप बसु की देखरेख में हैं. उन्हें डेंगू है और उनकी हालत बेहतर हो रही है.
दिल्ली में अब तक डेंगू के 657 मामले दर्ज किए गए हैं, इनमें दिल्ली के 325 और अन्य राज्यों से 332 मामले शामिल हैं. दिल्ली के अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के सर्वाधिक 64 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) क्षेत्रों में 42 मामले सामने आए हैं.
राहुल गांधी को हुआ था वायरल फीवर
कुछ दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को वायरल फीवर हुआ था. इसके चलते राहुल गांधी हफ्ते भर सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में भी वे हिस्सा लेने नहीं पहुंचे थे.