इस यात्री ने पहली बार रखा था चांद पर कदम !

नई दिल्ली. 2012 में आज ही के दिन (25 अगस्त) को अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग का निधन हुआ था. नील चांद पर कदम रखने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री थे. नील को चांद पर कदम रखने वाले पहले इंसान के रूप में भी जाना जाता है, 

इस यात्री ने पहली बार रखा था चांद पर कदम !

नील के संबंध में हम आपको एक यह बात भी दे कि, वह अंतरिक्ष यात्री बनने से पहले अमेरिकी नेवी की तरफ से कोरियाई युद्ध का हिस्‍सा बन चुके है. इतना ही नहीं नील को 16 साल की उम्र में अपने ड्राइविंग लाइसेंस से पहले उन्हें पायलट का लाइसेंस हासिल कर लिया था. 

गुरुमीत राम-रहीम के समर्थकों ने जमकर हंगामा आखिर में फूंका रेलवे स्टेशन,चारो तरफ मचा हड़कंप

नील नासा के पहले नागरिक अंतरिक्ष यात्री थे, जिसने 1966 में जेमिनी 8 में कमांड पायलट की भूमिका अदा की, आप यह जानकर भी चौक जाएंगे कि नील 200 से ज्‍यादा तरह के विमान उड़ा सकते थे. उन्होंने 21 जुलाई 1969 में पहली बार चांद पर कदम रखा और 2.5 घंटे की स्‍पेस वॉक की थी.

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com