मंगलवार तड़के यूपी के इटावा में ट्रिपल मर्डर का बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां के बसरेहर इलाके में तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार सुबह करीब सवा पांच बजे की है।
बकरीद के खाश मौके पर भी बकरों को नहीं मिल रहे खरीददार
मंगलवार को इटावा के बसरेहर इलाके की सुबह बड़ी ही भयानक वारदात की खबर से हुई। यहां के अभिनयपुरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांववालों को नाहर सिंह के घर के बाहर खून के धब्बे और छींटें दिखाई दिए। आनन-फानन पुलिस को फोन करके बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो तीन लाशें बुरी तरह से कुचली हुईं जमीन पर पड़ी थीं।
Big Breaking : अभी-अभी हुआ एक और रेल हादसा, कई लोग हुए घायल!
आरोप है कि नाहर सिंह (56) के बेटे दीपकान्त ने ही अपने पिता, मां जावित्री देवी (55), बुआ कमला देवी (52) को मारा है। तीनों की मुसर (ओखली में इस्तेमाल होने वाली भारी वस्तु) से कुचलकर नृशंस हत्या की गई है। हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी दीपकान्त मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features