टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अफेयर को लेकर बॉलीवुड गलियारों में चर्चाएं बेहद आम रही हैं। भले ही दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी ना कहा हो, लेकिन हर मोड़ पर टाइगर ने दिशा के लिए अपना कन्सर्न शो किया है, पर क्या वाकई दोनों के बीच कुछ है ?OMG….तो इसलिए इस मशहूर एक्टर ने बना ली है बॉलीवुड पार्टीज़ से दूरिया….
इसके बारे में तो कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन जिस तरह से हर जगह दोनों साथ नजर आते हैं उससे तो लगता है कि दाल में जरूर कुछ काला है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे तो लगता है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
अभी-अभी: शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा साथ हुआ भयानक हादसा, बॉलीवुड में चारो तरफ मचा हडकंप…
हाल ही में टाइगर और दिशा को एक ही घर से साथ में निकलते हुए देखा गया जिसके बाद कार में भी दोनों साथ गए। इसके बाद चर्चाएं आम हो गईं। वैसे असल माजरा क्या है ये तो पता नहीं, लेकिन कहा जा रहा है कि दिशा, दरअसल, अपने लिए घर तलाश रही हैं और टाइगर उसी में मदद कर रहे थे।
अब देखना ये होगा कि टाइगर और दिशा पाटनी कब अपने रिलेशन को पब्लिकली स्वीकार करेंगे ?