मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार गाजियाबाद पहुंचे और यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की।
मोहल्ला क्लीनिक से जुड़ी फाइलों पास कराने के लिए 7 घंटे उपराज्यपाल कार्यालय के पास बैठे AAP विधायक
हालांकि समीक्षा बैठक से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। अधिकारी समीक्षा बैठक भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रवेश से रोक रहे थे।
गृह सचिव: दिल्ली में बैठ हरियाणा पर टिप्पणी नासमझी का काम…
इस पर कार्यकर्ता भड़क गए और अधिकारियों से बहस करने लगे। इस बीच जिला भाजपा अध्यक्ष ने कड़े शब्दों में पुलिस के इस व्यवहार की आलोचना की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप मुख्यमंत्री की जनसभा में तो अशांति फैलाने वालों को तो रोक नहीं पाए और यहां कार्यकर्ताओं को जाने से रोक रहे हैं।
इस दौरान अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें समझाया और अंदर जाने की अनुमति दे दी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features