पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल से पैरोल पर आए पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी यादव ने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया।1993 मुंबई बम धमाका: अंडरवर्ल्ड डॉन सहित पांच दोषियों पर आज कोर्ट लेंगी शख्त फैसला…
बुधवार को डीपी यादव ने देहरादून की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद उन्हें देहरादून जेल भेज दिया गया। यहां से डीपी यादव को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा।
28 फरवरी 2015 को देहरादून की सीबीआई कोर्ट से भाटी हत्याकांड में सजा सुनाए जाने के बाद से डीपी यादव दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
20 अगस्त 2017 को उनके पिता तेजपाल सिंह का निधन हो गया था। इसके बाद डीपी यादव को 15 दिन की ही पैरोल मंजूर हुई थी।
पैरोल की अवधि पूरी होने से पूर्व ही डीपी यादव सीबीआइ कोर्ट पहुंच गए। जहां से डीपी यादव को अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया। डीपी यादव को फिलहाल सुद्धोवाला जेल में रखा गया है।