Breaking News
जानिए कैसे गन्‍ना तनाव को करता कम और दिलाता है अच्‍छी नींद

जानिए कैसे गन्‍ना तनाव को करता कम और दिलाता है अच्‍छी नींद

ये उन लोगों के लिए अच्‍छी खबर है जो लोग तनाव के चलते ठीक से सो नही पाते हैं। भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने पाया कि गन्ने और अन्य प्राकृतिक उत्पादों में पाए जाने वाला एक सक्रिय तत्व तनाव को खत्म कर नींद बढ़ा देता है। शोध में पाया गया कि वर्तमान में उपलब्ध नींद की गोलियां तनाव पर कोई असर नहीं करतीं और उनके काफी दुष्प्रभाव भी होते हैं।जानिए कैसे गन्‍ना तनाव को करता कम और दिलाता है अच्‍छी नींदअगर खाएंगे रोजाना कच्चा केला तो दूर भाग जाएंगी ये बड़ी बीमारियां….

महेश कौशिक और जापान के त्सुकूबा यूनिवर्सिटी के योशिहिरो उरादे के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने पाया कि ऑक्टाकोसोनॉल तनाव को कम कर देता है और नींद को वापस सामान्य स्तर पर ले आता है। यह यौगिक पदार्थ विभिन्न दैनिक खाद्य पदार्थों जैसे कि गन्ना, चावल की भूसी, गेहूं के बीज का तेल, मधुमक्खी मोम आदि में प्रचुर मात्रा में मौजूद है। 

पत्रिका ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स’ में प्रकाशित शोध के मुताबिक खून के प्लाज्मा में कोर्टिकोस्टेरोन का स्तर बढ़ने से मानव में तनाव बढ़ता है। शोधकर्ताओं ने पाया कि ऑक्टाकोसैनल एक यौगिक पदार्थ है, जो गन्ने के रस में पाया जाता है।  यह तनाव के कारण अनिंद्रा के उपचार के लिए उपयोगी हो सकता है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com