आज से FIFA Under-17 World Cup की हो रही शुरुआत, PM मोदी इस मैच को देखने के लिए होंगे मैदान में मौजूद

आज से FIFA Under-17 World Cup की हो रही शुरुआत, PM मोदी इस मैच को देखने के लिए होंगे मैदान में मौजूद

भारतीय खेल के लिए आज का दिन काफी बड़ा है. पहली बार भारत में किसी फीफा टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, आज से फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. पहले दिन मेजबान भारत का मुकाबला अमेरिका से है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मैच को देखने के लिए मैदान में मौजूद होंगे. फीफा की ओर से हिंदी में ट्विटर अकाउंट बनाया गया है.आज से FIFA Under-17 World Cup की हो रही शुरुआत, PM मोदी इस मैच को देखने के लिए होंगे मैदान में मौजूदभारत के खिलाफ टी20 में 5 साल से जीत को तरस रही हैं ऑस्ट्रेलिया..!

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रात 8 बजे भारत का मैच शुरू होगा. पीएम मोदी के साथ मैच देखने के लिए कई बच्चे भी जाएंगे. वैसे मैच के अधिकतर टिकट बिक चुके हैं.

आज़ादी के बाद पहली बार फीफा

गौरतलब है कि आज़ादी के बाद ऐसा पहली बार होगा जब भारत किसी भी फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहा होगा. इससे पहले जब 1950 में भारत को सीनियर वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला था, तब उसने ठुकरा दिया था. क्योंकि शर्त जूते पहनकर खेलने की थी. लेकिन अब भारत बदल चुका है. हम क्रिकेट के बादशाह तो हैं ही, अब बारी फुटबॉल में दम दिखाने की है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com