पंजाब के संगरूर में शनिवार देर शाम दो ट्रेनें आमने- सामने आ गई. कोई बड़ा हादसा होता इसके पहले ही पॉइंटमैन ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों गाड़ियों को रुकवा दिया. इस घटना के कारण करीब दो घंटे तक रेल मार्ग प्रभावित रहा.
J&K: अब घाटी में पत्थरबाजों पर चलाई जाएंगी प्लास्टिक की बुलेट..!
मिली जानकारी के अनुसार, जाखल-लुधियाना रेलवे ट्रैक पर शताब्दी ट्रेन 100 की स्पीड में रेड सिग्नल क्रॉस कर गई. आगे इसी ट्रैक पर हिसार-लुधियाना पैसेंजर ट्रेन गुरने स्टेशन पर खड़ी थी. इस बीच पॉइंटमैन की नज़र शताब्दी पर पड़ी.
उसने तत्काल पटाखे चलाकर शताब्दी को रुकवाया. जब शताब्दी रुकी तो दोनों ट्रेनों के बीच महज 500 मीटर की ही दूरी रह गई थी. इस घटना के कारण करीब दो घंटे रेल मार्ग प्रभावित रहा. करीब साढ़े आठ बजे शताब्दी को लेकर दूसरा ड्राइवर दिल्ली रवाना हुआ.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जांच में शताब्दी के ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है. मामले की जांच के लिए कमिटी गठित की गई है. फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.