अब पटाखों के बाद दिल्ली में डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध लगाया है। बता दें कि यह फैसला प्रदूषण को ध्यान में रख कर लिया गया है। मंगलवार को दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषण निवारण और नियंत्रण प्राधिकरण ने राजधानी में डीजल जनरेटर को बैन किया है।
साथ ही प्राधिकरण ने मेट्रो और अस्पतालों को इस फैसले से राहत दी है। अब डीजल जनरेटर केवल मेट्रो और अस्पतालों में ही देखने को मिलेंगे। बढ़ते हुए प्रदूषण को ध्यान में रख कर पर्यावरण प्रदूषण निवारण और नियंत्रण प्राधिकरण ने कहा है कि डीजल जनरेटर से निकला हुआ धुंआ ‘रेड जोन’ में पहुंच कर प्रदूषण फैलाता है।