केरल में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटना त्रिशूर जिले की है। हालांकि घटना के संबंध में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया हो इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
बीते दिनों इन हत्याओं के खिलाफ केरल में संघ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘जन रक्षा’ यात्रा भी निकाल चुकी है।