टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन वनडे सीरीज की पहला मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। टीम इंडिया लंबे समय के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली के बिना उतरी है। कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा कौ सौंपी गई है। श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, आखिरी टेस्ट ड्रॉ कराने वाले बल्लेबाज पहले वन-डे से हुए बाहर
वहीं श्रीलंका टीम की बात की जाए तो वनडे कप्तान उपल थरंगा से कप्तानी छीनकर तिसारा परेरा को नया कप्तान बनाया गया है। श्रीलंका टीम नए कप्तान के साथ टेस्ट सीरीज में मिली हार को भूलाकर वनडे सीरीज जीतना चाहेगी।
वहीं रोहित ने मैच में युवाओं पर भरोसा जताते हुए श्रेयल अय्यर, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल को मौका दिया है। श्रेयस अय्यर का यह डेब्यू मैच हैं, इससे पहले वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू कर चुके हैं।