14वें तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की दो दिन पहले मैकलोडगंज से लांच हुई आईफोन ऐप पर चीन ने पाबंदी लगा दी। चीन के इस कदम से तिब्बती समुदाय में रोष है। मैकलोडगंज स्थित दलाई लामा दफ्तर के सचिव सेतेन सामदुप ने बताया कि तिब्बत में धर्मगुरु की फोटो और उनकी पूजा पर पहले ही चीन ने प्रतिबंध लगा रखा है। तिब्बत में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। अब धर्मगुरु की लांच ऐप पर भी चीन ने पाबंदी लगा दी है।
अभी-अभी: महाराष्ट्र के BJP सांसद ने किया बड़ा खुलासा, कहा- गुजरात चुनाव में हार रही है पार्टी
इससे स्पष्ट है कि चीन धर्मगुरु के शांति के पैगाम से डरता है। धर्मगुरु दलाई लामा के अनुयायी तिब्बत में ही नहीं चीन के लोग भी उनका अनुसरण करते हैं। निर्वासित तिब्बत सरकार की सांसद डोलमा सेरिंग ने बताया कि दुनिया की महाशक्ति होने का दावा करने वाला चीन एक साधारण भिक्षु से डर गया है। धर्मगुरु के पास सिर्फ शांति और प्रेम है। इसलिए तिब्बत, चीन सहित पूरी दुनिया के लोग धर्मगुरु को शिद्दत से चाहते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features