Breaking News
अभी-अभी: बर्मिंघम में हुआ भयानक हादसा, आपस में टकराए कई वाहन

अभी-अभी: बर्मिंघम में हुआ भयानक हादसा, आपस में टकराए कई वाहन

ब्रिटेन के बर्मिंघम में अजीबोगरीब हादसा होनर कि खबर सामने आई है. यहाँ एक साथ कई वाहनों के आपस में टकरा जाने से छह व्यक्तियों की मौत हो गई. यहां ब्रिस्टल रोड चौराहे पर ली बैंक मिडलवे अंडरपास में रात एक बजकर 10 मिनट पर यह हादसा हुआ. वेस्ट मिडलैंड्स एंबुलेंस सर्विस के प्रवक्ता ने कहा, ‘दुर्घटना में छह वाहन शामिल थे और यह हादसा बड़ा भयावह था.’ पहली कार में एक पुरुष और एक महिला थीं. वैसे कार को बड़ा नुकसान पहुंचा लेकिन सौभाग्य से ये दोनों बाल बाल बच गए. उन्हें मामूली चोट आई.अभी-अभी: बर्मिंघम में हुआ भयानक हादसा, आपस में टकराए कई वाहनUS: इंटरनेट का विलेन बना भारतीय मूल का ये शख्स, इस कानून का किया खात्मा

प्रवक्ता ने बताया कि दूसरी काली कार में तीन लोग बैठे थे. ड्राइवर एवं एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया. तीसरी कार में चार लोग सवार थे.

तीन की मौके पर जान चली गई चौथे की हालत गंभीर है. वेस्टलैंड पुलिस की दुर्घटना जांच इकाई के सार्जेंट एलान हैंड्स ने कहा, ‘हम फिलहाल वाहनों की बहुत गंभीर टक्कर के हादसे से जूझ रहे हैं और संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर यह तय कर रहे हैं कि हादसा क्यों और कैसे हुआ.’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com