दिल्ली सचिवालय में हुए हंगामे के दूसरे दिन बुधवार पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। मंत्री ने शिकायत की कि दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को उनके व उनके सहायक के साथ मारपीट की गयी।
इस मौके पर उन्होंने जरूरी प्रमाण भी उपराज्यपाल को दिखाया। उपराज्यपाल ने भरोसा दिया है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी। दूसरी तरफ मुख्य सचिव की एमएलसी रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद आम आदमी पार्र्टी (आप) ने एक तस्वीर जारी की।
इसे इमरान हुसैन का सहायक बताया गया है। तस्वीर में दिख रही सहायक की पीठ पर मारपीट के निशान हैं।
पार्टी का सवाल है कि दिल्ली सचिवालय में हुयी मारपीट के 24 घंटे के बाद मंत्री के सहायक की पीठ में गहरे निशान हैं। लेकिन मुख्य सचिव का पद उसके पास न होने से उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features