Reliance Jio ने गुरुवार को अपने ग्राहकों के लिए दिवाली ऑफर के तहत 399 रुपये के रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक की घोषणा की थी. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 399 रुपये के रिचार्ज पर 50-50 रुपये के 8 कूपन मिलने हैं. इन कूपन को यूजर भविष्य में कराने वाले रिचार्ज में एडजस्ट करा सकता है. Jio के इस प्लान को लॉन्च करने के बाद देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी airtel ने भी दिवाली पर नया प्लान पेश किया है.#बड़ी खुशखबरी: इस सिम में अब बिना इंटरनेट के चलेगा अनलिमिटेड facebook और WhatsApp
airtel ने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल वाला पैक लॉन्च किया है. कंपनी ने ‘मायप्लान इनफिनिटी’ के तहत 999 रुपये का प्लान पेश किया है. इस प्लान का फायदा नए और पुराने दोनों ग्राहक उठा सकते हैं. इस प्लान में पोस्टपेड ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल+एसटीडी), रोमिंग में इनकमिंग कॉल और आउटगोइंग कॉल पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.