Uttar Pradesh, Nov 12 (ANI): Samajwadi Party president Akhilesh Yadav addresses a press conference over the problems of farmers and villagers whose land acquired by the Yogi government in the name of development of Ayodhya at party office, in Lucknow on Thursday. (ANI Photo)

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को अभिमानी बताया

त्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने कार्यकाल के साढ़े चार वर्ष पूरा करने का जहां जश्न मना रही है, वहीं उस पर विपक्ष का हमला भी हो रहा है। उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार को दंभी बताया है।

Uttar Pradesh, Nov 12 (ANI): Samajwadi Party president Akhilesh Yadav addresses a press conference over the problems of farmers and villagers whose land acquired by the Yogi government in the name of development of Ayodhya at party office, in Lucknow on Thursday. (ANI Photo)

इंटरनेट मीडिया पर बेहद सक्रिय अखिलेश यादव ने रविवार को दो ट्वीट किया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि सरकार के चौवन महीने गुजर गए हैं। अब सिर्फ छह महीने बचे हैं। दंभी सरकार अब सिर्फ छह महीने की मेहमान है। इस सरकार के कार्यकाल में साढ़े चार वर्ष तक किसान, गरीब, युवा तथा महिला पर अत्याचार हुआ। इसकी योजना से बेरोजगारी, महंगाई तथा नफरत बढ़ी है। सारा कारोबार ठप हो गया है।

jagran

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार किसान और ग्रामीण जनता आवारा पशुओं की समस्या से बुरी तरह त्रस्त है उससे तो यही लगता है कि उत्तर प्रदेश का अगला चुनाव स्वयंभू-तथाकथित ‘दमदार बनाम दुमदार’ की समस्या पर होगा। फुसलावेवाली तथा जुमलेबाज सरकार की अब विदाई बेला है।

 

यह सरकार अपनी विदाई का जश्न मना रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को नहीं चाहिए ऐसी सरकार।

यह सरकार अपनी विदाई का जश्न मना रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को नहीं चाहिए ऐसी सरकार। इस सरकार का सच ही है कि ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास और ठग का प्रयास।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com