यूपी चुनाव के बीच अखिलेश यादव जमकर हुए ट्रोल, जानिए पूरा मामला

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने शुक्रवार (25 फरवरी 2022) को ट्विटर पर एक पोस्टर के साथ एक अपलोड किया था। जिसमें लिखा था: ‘राइड विद द टाइड’ (Ride With The Tide)। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि तस्वीर में मौजूदा विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति को लेकर आलोचनात्मक टिप्पणियाँ की गई है। सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि, ’10 मार्च को आ रहे हैं अखिलेश…’ साथ में एक बैनर भी है, जिसका टाइटल ‘राइड विद द टाइड’ है।

इस नारे के नीचे लिखी कुछ पंक्तियाँ ऐसी हैं जो समाजवादी पार्टी के लिए ही आलोचनात्मक हैं। दरअसल, उस बैनर में लिखा है कि, ‘अखिलेश यादव ने छोटी, जाति-आधारित पार्टियों के साथ एक मजबूत गठबंधन बनाया है। उनका काम समाजवादी पार्टी को वापस सत्ता में लाना है, हालाँकि, उनके सहयोगियों के ढुलमुल रवैए और अपनी ही पार्टी के नेताओं के बीच असंतोष की वजह से यह चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।’

लेकिन शायद अखिलेश यादव ने बिना पढ़े इसे पोस्ट कर दिया, या फिर जो उनका ट्विटर हैंडल यूज़ कर रहा है, उस शख्स ने इसपर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद अब सोशल मीडिया यूज़र्स ने अखिलेश यादव को ट्रोल कर दिया है।

देबोज्योति दासगुप्ता (@tisDev) नामक एक ट्विटर यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘अरे भाई पढ़ तो लेते, क्या लिखा है।’ Kaajikatla (@kaajukatla) ने कमेंट किया, ‘डिलीट किया तो अखिलेश टोंटीचोर।’ @secularbuffalo नामक हैंडल से लिखा गया है कि, ‘इतने गधे भरे पड़े हैं इस पार्टी में।’ @ikunnu ने तंज कसते हुए लिखा है कि, ‘और ये लोग Students को रोजगार देंगे, अरे भाई पढ़ तो लेते क्या लिखा है।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com