टीम इंडिया के स्टार ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन फिलहाल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं। उन्होंने वोरसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए डेब्यू मैच में 8 विकेट चटकाए। अश्विन से हाल ही में पूछा गया कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और मोइन अली में वो किसे ऊपर रखेंगे और साथी ऑलराउंडरों की तुलना में उन्हें क्या स्थान देंगे? 
मासूमों की मौत से ‘गंभीर’ हुए ये क्रिकेटर, बच्चों की मौत पर योगी सरकार को ठहराया दोषी…
इस पर अश्विन ने बीबीसी से बातचीत करते हुए कहा, ‘मेरे ख्याल से साथी क्रिकेटरों के बारे में पूछना सही नहीं है, लेकिन मैं इन दोनों को एक जोड़ी के रूप में देखता हूं। मेरा मानना है कि दोनों ही शानदार क्रिकेटर हैं। आजकल तेज गेंदबाजी करने वाले बेहतरीन ऑलराउंडर दुर्लभ ही होते हैं। बेन स्टोक्स ने निश्चित ही क्रिकेट जगत को हिलाकर रखा है।’
भारतीय स्पिनर ने ये स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि इंग्लैंड का क्रिकेटर वर्ल्ड का बेस्ट ऑलराउंडर है। स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 2011 में डेब्यू किया और इसके बाद से उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर अब तक 118 मैच खेले हैं, जिसमें 9 शतक और 149 विकेट लिए हैं।
26 वर्षीय स्टोक्स को 2017 आईपीएल के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने साढ़े 14 करोड़ रुपए में खरीदा था और इंग्लिश ऑलराउंडर ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवॉर्ड जीता।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features