इन दिनों क्रिकेट जगत में विराट कोहली का नाम खासा चर्चा में चल रहा है। जब से विराट ने भारतीय टीम की टी20 कप्तानी छोड़ी है, इन्हें लेकर कई तरह की बातें और कयास तेज हो गए हैं। ऐसे में एक बात और सामने आ रही है। दरअसल विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी की कप्तानी को लेकर आश्विन ने भी एक खुलासा किया है। तो चलिए जानते हैं आखिर आश्विन ने विराट कोहली को लेकर क्या खुलासा किया है।
विराट कोहली को लेकर किए गए ये कयास
9सालों से विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने बीते ही साल कप्तानी छोड़ दी थी। बता दें कि उसी वक्त उन्होंने टी20 की भारतीय कप्तानी भी छोड़ी थी। बता दें कि इस साल आईपीएल शुरु होने से पहले विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उनको लेकर ये खबर सामने आ रही है कि कोहली फिर से आरसीबी के कैप्टन बन सकते हैं। दरअसल आरसीबी अपने कप्तान को लेकर खुलासा करने में देरी कर रही है। इसी वजह से अटकलें तेज हो गई हैं कि विराट कोहली कप्तान बन सकते हैं। इन सब बातों के बीच 12 मार्च को आरसीबी ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी को अपना कप्तान बनाया। इन सबके बावजूद आश्विन ने एक खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें-इन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियो के बेटे जल्द बनेगें नेशनल टीम का हिस्सा!
ये भी पढ़ें-आधी रात को रोज 10 km की दौड़ लगाने वाले लड़के के दीवाने हुए ये क्रिकेटर्स
आश्विन ने कोहली को लेकर कही ये बात
आश्विन ने ये खुलासा किया कि अगले साल से विराट कोहली अगले साल से आरसीबी के कप्तान दोबारा बनेंगे। आश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट करके ये खुलासा किया है। दरअसल आश्विन ने ये बड़ा खुलासा फाफ डुप्लेसी के आईपीएल भविष्य को देखते हुए किया था। आश्विन ने वीडियो में बताया है कि फाफ डुप्लेसी 37 साल के हैं और वे इस उम्र में सिर्फ 2-3 साल ही आईपीएल खेल पाएंगे। आरसीबी ने उन्हें कप्तान बना कर सही फैसला किया है। उनका अनुभव पूरी टीम को मिलेगा। आश्विन ने बताया कि डुप्लेसी की कप्तानी मेंं उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की झलक दिखती है। आश्विन ने कहा कि पिछले कई सालों से विराट कोहली कप्तानी को लेकर जूझ रहे हैं।
ऋषभ वर्मा