J&K में जल्द हो सकते है विधानसभा चुनाव, उपराज्यपाल ने दिया संकेत

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में शीघ्र विधानसभा चुनाव होने की संभावना जताई जा रही हैं। लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) मनोज सिन्हा ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया है कि नई मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। खास बात है कि तीन वर्षों के अंतराल के बाद भारतीय चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में वोटर लिस्ट में संशोधन के आदेश दिए थे।

शनिवार रात कांग्रेस नेता करण सिंह के सम्मान समारोह में सिन्हा ने कहा है कि सही वक़्त आने पर राज्य का दर्ज भी पर बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने संसद में वादा किया था कि परिसीमन प्रक्रिया के बाद जम्मू और कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि, ‘परिसीमन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और नए सिरे से वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है। इस प्रक्रिया के बाद चुनाव अवश्य कराए जाएंगे।’

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह ने विधानसभा चुनाव कराने और जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की है। उपराज्यपाल ने कहा कि यह बात कई दफा कही जा चुकी है कि परिसीमन के बाद चुनाव होंगे और सही वक़्त पर राज्य का दर्जा भी बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई संदेह है।’ 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com