tosnews

Big News: पूर्व सीएम करुणानिधि की तबियत में सुधार, समर्थकों को हुजूम अस्पताल के बाहर जमा!

चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष तथा तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की तबियत में थोड़ा सुधार हुआ है। इलाज के दौरान उनकी हालत रविवार को कुछ समय के लिए अत्यंत नाजुक हो गई थी। बड़ी संख्या में समर्थक अपने नेता के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। रविवार रात …

Read More »

Birthday: संजू बाबा ने घर पर मनाया बर्थडे, पत्नी व दोस्तों संग किया सेलीब्रेट,देखिए तस्वीरें!

मुम्बई: बालीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखने वाले संजू बाबा यानि संजय दत्त को कोई नहीं जानता है। संजय दत्त आज 29 जुलाई को अपना 59 वां बर्थडे मना रहे हैं। उन्होंने अपना बर्थडे अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया। शनिवार देर रात तक मुंबई में उनके घर …

Read More »

भाजपा के बागी और असंतुष्ट विधायक बनाएंगे तीसरा मोर्चा!

उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर से सियासी हलचल शुरू हो गर्इ है। ऋषिकेश में प्रदेशभर से भाजपा के असंतुष्ट और बागी नेता एकत्रित हुए। इनमें ज्यादातर नेता भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। ऋषिकेश में वीरभद्र मार्ग स्थित एक होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के असंतुष्ट और बागी विधायक एक साथ नज़र आए। इस बैठक से मीडिया को भी दूर रखा गया। इससे अफवाहों का बाजार पूरी तरह गर्म है। सूत्रों की माने तो बैठक में तीसरे मोर्चे के गठन पर चर्चा की जाएगी। फिलहाल बैठक में मौजूद नेता कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। बैठक में पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन, ओम गोपाल रावत, दिनेश धनै सहित भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ चुके आरेंद्र सिंह, प्रमोद नैनवाल, महेंद्र नेगी, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, सूरत राम नौटियाल आदि शामिल है। बताया जा रहा है कि कुछ अन्य भाजपा के बागी भी इस बैठक में पहुंचने वाले थे। मगर मार्ग बंद होने के कारण वह नहीं पहुंच पाए। बहराल प्रदेश की राजनीति में बागी और असंतुष्टों की इस बैठक से हलचल मचनी तय हैं

उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर से सियासी हलचल शुरू हो गर्इ है। ऋषिकेश में प्रदेशभर से भाजपा के असंतुष्ट और बागी नेता एकत्रित हुए। इनमें ज्यादातर नेता भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।  ऋषिकेश में वीरभद्र मार्ग स्थित एक होटल में एक बैठक का आयोजन …

Read More »

रैमकी कंपनी पर गुपचुप तरीके से फिर 25 लाख की ‘मेहरबानी’

शीशमबाड़ा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइक्लिंग प्लांट की जिम्मेदारी देख रही 'दागी' रैमकी कंपनी पर नगर निगम ने गुपचुप ढंग से फिर पचीस लाख रुपये की 'मेहरबानी' कर डाली। प्लांट में दुर्गंध को रोकने की जिम्मेदारी वैसे तो कंपनी की है, लेकिन कंपनी ने इसे निभाने से हाथ खड़े कर दिए। कंपनी का दावा है कि निगम के अनुबंध में ऐसी कोई शर्त नहीं है कि यह काम कंपनी देखेगी। दुर्गंध रोकने को राज्य सरकार ने प्लांट की चाहरदीवारी चार-पांच फीट ऊपर करने के आदेश दिए हैं। कंपनी के पल्ला झाड़ लेने के बाद अब दीवार का काम नगर निगम 25 लाख रुपये के बजट से करा रहा है। निवर्तमान पार्षद के सवाल हैं कि अगर देखरेख निगम को ही करनी है तो फिर प्लांट को पीपीपी मोड में संचालन करने का क्या मकसद था। रैमकी कंपनी पहले से ही उत्तराखंड में दागी रही है। देहरादून आइएसबीटी निर्माण के हालात से हर कोई वाकिफ है। इसलिए निर्माण क्षेत्र में इस कंपनी से कोई भी काम नहीं लिया जा रहा था। बावजूद इसके नगर निगम ने 2016 में रैमकी कंपनी को प्लांट का जिम्मा सौंप दिया। उस दौरान भी नगर निगम की भूमिका पर सवाल उठे थे, मगर अधिकारियों ने बड़े-बड़े दावे कर सवालों को शांत करा दिया। 28 दिन में पड़ोस के कमरे तक पहुंचा जांच का आदेश, जानिए पूरा मामला यह भी पढ़ें यही नहीं, प्लांट तैयार करने को जिंदल ग्रुप भी राजी था, लेकिन निगम की ओर से इतनी शर्ते लगा दीं गई कि जिंदल गु्रप पीछे हट गया। बाद में यही शर्ते रैमकी कंपनी के लिए हटा दी गई थीं। नगर निगम के अफसरों की रैमकी कंपनी से 'सांठगांठ' का नतीजा प्लांट के निर्माण के दौरान भी सामने आया। कंपनी मनमर्जी करती रही और प्लांट समय से तैयार नहीं हुआ। इसके लिए निगम को सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी में देरी को लेकर हुई शिकायत की सुनवाई में खड़ा रहना पड़ा। अब सूबे का यही पहला सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट राज्य सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। दरअसल, दावा किया गया था कि यह देश का पहला ऐसा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट है, जो पूरी कवर्ड है। इससे कोई दुर्गध बाहर नहीं आएगी, मगर नगर निगम और रैमकी कंपनी का ये दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। दुर्गध इतनी उठ रही कि लोग परेशान हैं और लगातार जन विरोध बढ़ता जा रहा। बाजार तक बंद कराए जा रहे। पिछले दिनों नगर निगम ने वहां अपने खर्च पर 500 पेड़ लगवाए थे। अब 25 लाख रुपये और खर्च कर रहा। छात्र सीख रहे वर्षा जल संचय का पाठ, उगा रहे सब्जियां यह भी पढ़ें सीएम खुद उठा चुके हैं सवाल प्लांट के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सहसपुर के विधायक सहदेव पुंडीर ने भी दुर्गंध उठना गलत बताया था। मुख्यमंत्री ने दुर्गंध खत्म करने को एंजाइम प्रयोग करने के लिए कहा था, लेकिन नगर निगम और कंपनी ने ऐसा नहीं किया। यही वजह है कि स्थानीय लोगों ने जल्द प्लांट पर ताला लगाने का अल्टीमेटम दिया हुआ है। नगर निगम ने रैमकी कंपनी को नोटिस भेजकर दुर्गंध दूर करने संबंधी उपाए करने के आदेश देकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की लेकिन कंपनी ने गेंद निगम के पाले में ही सरका दी। नई मुसीबत भी हो रही तैयार नगर निगम ने सहस्रधारा रोड से ट्रंचिंग ग्राउंड हटाकर वहां के ग्रामीणों की सालों पुरानी मुसीबत तो खत्म कर दी पर दूसरी जगह ग्रामीणों को स्थायी रूप से मुसीबत दे दी। लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंचिंग ग्राउंड बंद करने के लिए बीती 30 नवंबर की तारीख तय की थी। इसके बाद एक दिसंबर से शहर का कूड़ा शीशमबाड़ा में डंप किया जा रहा है। इससे पहले शहर के कूड़े को हरिद्वार बाइपास स्थित ट्रांसफर स्टेशन ले जाया जा रहा। अब हाल यह हैं कि हरिद्वार बाइपास पर नया कूड़ाघर बनता जा रहा। यहां के लोग भी आंदोलन करने की रणनीति बना रहे। सड़क हादसों की वजह है ट्रिपल ओ, जानिए क्या है ये यह भी पढ़ें अपर नगर आयुक्त डॉ. नीरज जोशी का कहना है कि कंपनी से अनुबंध के दौरान यह तय ही नहीं किया गया कि प्लांट से अलग निर्माण कार्य की देखरेख कौन करेगा। अब कंपनी इसका का अनुचित फायदा उठा रही। चूंकि जनसमस्या को देखकर दीवार तो बनानी ही है, लिहाजा निगम यह निर्माण कराएगा।

शीशमबाड़ा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइक्लिंग प्लांट की जिम्मेदारी देख रही ‘दागी’ रैमकी कंपनी पर नगर निगम ने गुपचुप ढंग से फिर पचीस लाख रुपये की ‘मेहरबानी’ कर डाली। प्लांट में दुर्गंध को रोकने की जिम्मेदारी वैसे तो कंपनी की है, लेकिन कंपनी ने इसे निभाने से हाथ खड़े …

Read More »

जो लोग मेरे खिलाफ मामले ढूंढ रहे हैं उनके खिलाफ सबसे ज्यादा मामले निकलेंगे : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इतने बड़े निवेश की परियोजनाओं को धरा पर उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनके सभी अफसरों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना बहुत संकोच से कह रहे थे कि 60000 करोड़ का निवेश हुआ है। यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी नहीं रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी है। इतने कम समय में प्रक्रिया को सरल कर इतना बड़ा निवेश करना बड़ी बात है। मैं भी बहुत लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहा हूं उद्योगिक गतिविधियों से जुड़ा रहा हूं यह कम नहीं है। यूपी इन्वेस्टर्स समिट के 5 महीने बाद ही इतना बड़ा निवेश होना बड़ा काम है कोई छोटा काम नहीं मैं इसके लिए सभी को बधाई देता हूं। साठ हजार करोड़ को कम ना समझे। हम एक ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं जहां किसी प्रकार के भेदभाव की गुंजाइश ना हो। आज का आयोजन यूपी पर बढ़ते भरोसे का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी आज लखनऊ में करेंगे बुनियादी सुविधाओं के उपहारों की बारिश यह भी पढ़ें पीएम मोदी मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उद्योग से नहीं डरते, उद्योगपतियों से नहीं डरते। जब नीयत साफ हो और इरादे नेक हों तो किसी के साथ खड़े होने में डर नहीं लगता। जो आरोप लगाते हैं, उनकी मंशा साफ नहीं होती है और वे पर्दे के पीछे मुलाकात करते हैं। अमर सिंह जी को सब पता है कि कौन उद्योगपति किसके कदमों में दंडवत रहते थे। जिसकी नीयत साफ है उसको किसी के साथ तस्वीर खिंचाने में कोई डर नही होता। महात्मा गांधी को बिरलाजी के साथ खड़े होने में कभी संकोच नहीं हुआ। वे उनके घर जाकर रुकते थे। देश में कारोबारियों की अहम भूमिका होती है। हम उन्हें चोर-लुटेरे कहेंगे, ये कौन सी संस्कृति है। लेकिन जो गलत काम करेंगे, उन्हें देश छोड़ना पड़ेगा या जेल जाना होगा। जैसे एक मजदूर, किसान और जनता की भागीदारी होती है वैसे ही देश के उद्योगकारों की देश को बनाने में अहम भूमिका रहती है।क्या हम उन्हें अपमानित करेंगे? चोर, लूटेरे कहेंगे? पीएम मोदी ने प्रदर्शनी देखा अमृत-आवास और स्मार्ट सिटी मिशन यह भी पढ़ें अमर सिंह को सब पता है कौन उद्योगपति किसके कदमों में दंडवत रहते थे, जिसकी नीयत साफ है उसको किसी के साथ तस्वीर खिंचाने में कोई डर नही। पीएम मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हर किसी के साथ और सहयोग की आवश्यकता है। देश के उद्योगकारों की देश को बनाने में अहम् भूमिका रहती है। क्या हम उन्हें अपमानित करेंगे? चोर, लूटेरे कहेंगे? हां जो गलत काम करेगा उसको जेल में जिंदगी गुजारनी पड़ेगी। पीएम ने कहा देश को बनाने में उद्योगपतियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, अगर हम उन्हें अपमानित करेंगे तो कैसे काम होगा। पहले पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता था। देश में कोई भी ऐसा उद्योगपति नहीं होगा जो सरकार के सामने जाकर दंडवत ना होता हो कार्यक्रम में अमर सिंह बैठे हुए हैं इनके पास पूरी हिस्ट्री है। हां, मैं भागीदार हूं लेकिन गरीबों के दुख-दर्द का : मोदी यह भी पढ़ें पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नियत साफ हो तो बड़े से बड़ा काम भी किया जा सकता है। उद्योगपतियों के साथ का विरोध करने वाले पर्दे के पीछे तो उनसे खूब मुलाकात करते हैं और सामने आकर उनका ही विरोध करते हैं। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उद्योगपतियों का साथ जरूरी है लेकिन जो गलत करेगा उसे या तो देश से भागना पड़ेगा या फिर जेल में जीवन बिताना पड़ेगा। पहले ऐसा नहीं होता था क्योंकि आज जो लोग विरोध कर रहे हैं पहले वो पर्दे के पीछे से इन्हें सपोर्ट करते थे। यह सबको मालूम है कौन लोग किसके हवाई जहाज से घूमते रहे। पीएम मोदी ने कहा कि यहां मौजूद आप सभी को और तमाम निवेशकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अभी तो शुरुआत है। आप राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण इकाई हैं और आपके संकल्प, देश के करोड़ों नौजवानों को सपनों से भी जुड़े हुए हैं। एक योजना का दूसरी योजना के सीधा लिंकअप है डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया इसका ज्वलंत उदाहरण है। मोबाइल फोन इतने सस्ते हुए क्योंकि भारत में मोबाइल फोन का मैन्युफैक्चर बड़ी तेजी से हो रहा है। आज हम विश्व में दूसरे नंबर पर हैं। अभी तो यह शुरुआत है हमें और तेज गति से दौड़ता है तभी समृद्धि की ओर बढ़ पाएंगे। मैं यूपी से सांसद हूं यूपी के लोगों का मेरे ऊपर हक़ है, मैं यूपी आता नहीं हूं मैं यूपी का ही हूँ। हम ऐसा भारत देखना चाहते है कि जहाँ केंद्र और राज्य में गैप न हो, अटल जी ने यह सपना देखा था, उन्होंने कहा था कि सड़कें हाथों की लकीरों की तरह हैं जो भविष्य तय करती हैं। बिजली पर इस सरकार का बहुत बड़ा फोकस है, सरकार सोलर एनर्जी पर ध्यान दे रही है, उत्तर प्रदेश इसके लिए बड़ा काम कर रहा है मौसम की मेहरबानी खेती और अर्थव्यवस्था के लिए उम्मीदों भरी है। आज का आयोजन यूपी पर बढ़ते भरोसे का प्रतीक है। यूपी के कोने कोने में परिवर्तन आएगा। पीएम मोदी ने कहा कि बिजली पर सरकार का बहुत बड़ा फोकस है हम ग्रीन एनर्जी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।मोदी ने कहा कि जो कोयला कभी कालिख के लिए मशहूर हुआ था उस का उत्पादन अब रिकॉर्ड स्तर पर है उन्होंने इशारों इशारों में यूपीए सरकार पर निशाना भी साधा । पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग मेरे खिलाफ मामले ढूंढ रहे हैं उनके खिलाफ सबसे ज्यादा मामले निकलेंगे क्योंकि मेरे खाते में केवल 4 साल हैं उनके खाते में 70 साल रहे। पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन में दो बार करेंगे लखनऊ का दौरा, पहला दिन आज यह भी पढ़ें पीएम मोदी ने कहा कि जनता को संकट से उबारना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और हम पिछले चार वर्षों से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को मुझे बेघर लोगों को अपने घर की चाबी सौंपने का मुझे अवसर मिला। पांच महीने में उत्तर प्रदेश में दूसरी बार उद्योग जगत के लोगों के साथ ऐसा मुलाकात हो रही है। पिछली बार फरवरी में सवा चार लाख करोड़ के निवेश की नींव रखी गई थी। पांच महीनें में अब 60 करोड़ की परियोजनाओं की नींव रखना अद्भुत सफलता है। इन परियोजनाओं की शुरुआत के लिए सरकार, अफसर और यहां के किसान बधाई के पात्र हैं। किसानों को जमीन देने के लिए और यहां के पटवारी को भी बधाई और धन्यवाद अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री चला पाता या फिर पटवारी चला पाता है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के लिए जमीन मिल पाई, ये पटवारियों की वजह से हो पाया। इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं। देश को या तो प्रधानमंत्री चला पाता है या फिर पटवारी। ये नेतृत्व की सफलता है कि इतने कम समय में मुख्यमंत्री से लेकर पटवारी तक पूरी टीम एक जैसी सोच के साथ आगे बढ़ी।संतुलित विकास उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी आवश्यकता है और जनता के लिए ये खुशी की बात है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सर्वांगिम विकास की नींव रखी है। उन्होंने प्रदेश के हर भूभाग के लिए काम किया और निवेश के लिए सभी जगहों का खयाल रखा। निवेश के लिए अनुकुल वातावरण तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रक्रियाओं में गति भी दिखे और संवेदनशीलता भी, ना अपना, ना पराया, ना छोटा, ना बड़ा, सबके साथ समान व्यवहार - 'सबका साथ, सबका विकास'। मैंने यूपी की 22 करोड़ जनता को वचन दिया था कि उनके प्यार को ब्याज़ समेत लौटाउंगा। यहां जो परियोजनाएं शुरु हो रही हैं वो उसी वचनबद्धता का हिस्सा हैं। ये प्रोजेक्ट्स उत्तर प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक असंतुलन को दूर करने में भी सहायक होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहते रहे हैं कि वो ऐसा भारत देखना चाहते हैं जो समृद्ध हो, सक्षम हो और संवेदनशील हो। जहां गांव और शहरों के बीच खाई ना हो। जहां केंद्र और राज्य में, श्रम और पूंजी में, प्रशासन और नागरिक में गैप न हो। हम उनके कथन की ओर बढ़ रहे हैं। यूपी के सीएम ने सभी विभागों के सर्वांगीण विकास और संतुलित विकास पर जोर दिया या बहुत अच्छी बात है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में एक समय निवेश को चुनौती माना जाता था। अब यह अवसर में तब्दील हो गया जो एक बहुत अच्छी बात है। जिस गति से यूपी बढ़ रहा है, उससे जल्दी ही 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला प्रदेश होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि पांच महीने में यह दूसरी बार है जब मैं उद्योग जगत से जुड़े साथियों के साथ मैं यहां लखनऊ में मिल रहा हूं। इससे पहले फरवरी में यूपी इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी आप आए थे। मुझे प्रसन्नता है कि उस संकल्प को जमीन पर उतारने की कड़ी में आज बड़ा कदम उठ रहा है। यूपी में हम औद्योगिक क्षेत्र में विशेष सुरक्षा बल का गठन करेंगे : योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में देश के नामचीन उद्योगपतियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 का उद्घाटन किया था। उस समय 4.68 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए थे। अब हम उनकी प्रेरणा से पांच माह की अल्प अवधि में 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश की प्रक्रिया को आरंभ कर रहे हैं। 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश का 51 प्रतिशत पश्चिमांचल में, 27 प्रतिशत मध्यांचल व बुंदेखलखंड में और 22 प्रतिशत पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा यूपी में पहले यह कहा जाता था यूपी में विशेष क्षेत्र में ही निवेश होते हैं लेकिन हमने इस विषमता को दूर करने का काम किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज ऐसा माहौल है कि कोई भी निवेशक बाहर नहीं जाना चाहता बल्कि अपनी योजनाओं को और आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है।पहले ऐसा निराशा पूर्ण माहौल था कि कोई निवेशक आने को तैयार नहीं होता था। अब तो यहां पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है। जल्द ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का भी शिलान्यास होगा। हम इन दोनों एक्सप्रेसवे की मदद से यूपी में निवेश आकर्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने देश के विभिन्न राज्यों में ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में श्रेष्ठ पांच राज्यों में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है। 50 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं। इन परियोजनाओं को भी जल्द ही जमीन पर उतारने का काम करेंगे। हम तो अब औद्योगिक क्षेत्र में विशेष सुरक्षा बल के गठन की प्रक्रिया में हैं। औद्योगिक क्षेत्र में विशेष सुरक्षा बल के साथ प्रशिक्षित अधिकारियों की तैनाती का निर्णय लिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी को बड़ा इन्वेस्मेंट डेस्टिनेशन बनाया : राजनाथ सिंह केंद्रीय गृह मंत्री तथा लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को बड़ा इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनाने का काम किया है। उनके निर्देशन में देश तथा प्रदेश प्रगति तथा विकास की राह पर है। राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब अधिक से अधिक निवेश होगा। मैं सभी को यह भरोसा दिलाता हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी उद्योगपतियों को मजबूत सुरक्षा दिलाएंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि बहुत कम ऐसे मौके ऐसे होते हैं, जब पीएम किसी शहर में लगातार जाते हैं। बहुत कम ऐसे मौके ऐसे होते हैं, जब पीएम किसी शहर में लगातार जाते हैं। कल जब मोदी जी आये थे, तब भी वो खाली हाथ नहीं थे और आज भी एक बड़ी शुरुआत कर रहे हैं। लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत देश को 'मोस्ट एट्रेक्टिव डेस्टिनेशन' बनाने का काम किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में ये कीर्तिमान स्थापित किया है। बेहद अहम है कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट में जिस निवेश के एमओयू साइन हुए थे। उसमें 60 हजार करोड़ से ज्यादा की निवेश परियोजनाओं की शुरुआत 6 महीने से पहले ही हो रही है। उन्होंने कहा मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अब भारत के विकास का एक्सप्रेसवे सिर्फ दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बैंगलुरू से ही नहीं बल्कि यूपी की राजधानी लखनऊ से भी गुजरता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही की थी, जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे। देश को अगर पीएम ने मोस्ट एट्रैक्टिव डेस्टिनेशन बनाया, वहीं यूपी को निवेशकों के लिए मोस्ट एट्रैक्टिव डेस्टिनेशन योगी जी ने बनाया है। कार्यक्रम में बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ने केंद्र के साथ ही प्रदेश सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम यूपी में 25000 करोड़ सीमेंट केमिकल और फाइनेंसियल सर्विसेस के क्षेत्र में निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि आदित्य बिरला ग्रुप यूपी में नंबर एक का इन्वेस्टर है और हम इसे और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे। अडानी ग्रुप के गौतम अडानी ने कहा कि वह यूपी में 36 हजार 500 करोड़ का निवेश कर चुके हैं। 100000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा आगे कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत क्वालिटी एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए वह काम करेंगे। एक्सेल ग्रुप के प्रमुख सुभाष चंद्रा ने कहा कि हम 50,000 बेरोजगारों को रोजगार देंगे। 25000 ई रिक्शा और 25000 ऑटो आज ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी भेज दिया जाएगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में उद्योगपति संजय पुरी (आईटीसी लिमिटेड) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारे लिए और आईटीसी के लिए उर्जा के स्रोत हैं। उनकी प्रेरणा से हम देश के हर कोने में काम करने को तैयार हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इनके साथ ही आज बारिश की फुहारों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ में अगवानी की। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकन का शॉल देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस निवेश सम्मेलन में शिलान्यास कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने सभी का स्वागत किया। यूपी में 24 जिलों को एक साथ कवर करने वाली अलग-अलग निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ कभी नहीं किया गया। निवेश की शुरुआत छह महीने पहले फरवरी में आयोजित हुए यूपी इन्वेस्टर्स समिट में हुई थी। यह कहा जा रहा है कि इनमें ज्यादातार योजनाएं योगी आदित्यनाथ सरकार के रहते ही पूरी कर ली जाएंगीं। लिहाजा आने वाले समय में सीएम योगी इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश कर सकते हैं। इन परियोजनाओं में 41,450 करोड़ रुपए की योजनाएं आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र से जुड़ी हैं। यूपी में निवेश का योगी सरकार बनाएगी अनूठा रिकॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही योगी सरकार उत्तर प्रदेश में महज डेढ़ वर्ष के कार्यकाल के दौरान ही इतने बड़े निवेश का अनूठा कीर्तिमान भी स्थापित करेगी। अखिलेश सरकार में करीब 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश हुआ था। बसपा कार्यकाल के दौरान 57 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश हुआ। उद्योग बंधु के आंकड़ों के अनुसार बसपा और सपा दोनों ही सरकारों के आखिरी वर्षों में सबसे ज्यादा निवेश हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इतने बड़े निवेश की परियोजनाओं को धरा पर उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनके सभी अफसरों को बधाई दी। पीएम …

Read More »

बस्ती में कब्रिस्तान में प्राइमरी स्कूल, बच्चों की जगह आते हैं जानवर

किसी प्राथमिक स्कूल में बच्चों की जगह अगर बकरी या भेड़ के साथ अन्य जानवर नजर आएं तो लोगों का आश्चर्यचकित होना लाजिमी है। बस्ती के हरैया विकास खंड के मनिकरपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ऐसा ही नजारा अक्सर दिखता है। जहां पर इक्का-दुक्का बच्चे ही आते हैं। इसका मुख्य कारण है इस स्कूल का कब्रिस्तान में निर्माण। स्कूल में कल सिर्फ एक छात्रा मिली जिसने बताया कि वह अकेले स्कूल में है। उसने बताया कि यहां बच्चे बहुत कम आते हैं। स्कूल में एक ही शिक्षक है और स्कूल कब्रिस्तान में बना है। यहां पर सरकारी आंकड़ों में तो 26 बच्चे हैं लेकिन बच्चों से ज्यादा जानवर नजर आते है। मनिकरपुर गांव में इस सरकारी विद्यालय को बनाने से पहले बेसिक शिक्षा विभाग के लोगों ने किस तरह से जांच की होगी इसकी जीती जागती तस्वीर सामने है। इस शिक्षा के मंदिर को बनाने के लिए जब अधिकारियों को कहीं जगह नहीं मिली तो कब्रिस्तान में ही स्कूल का निर्माण करवा दिया, अब डर की वजह से स्कूल में कोई भी बच्चा पढ़ाई के लिए नहीं आना चाहता। इस स्कूल के पूरे भवन को बकरियों के झुंड ने घेर रखा था। वहां पर न तो अध्यापक और न कोई छात्र था। पूरे स्कूल में सन्नाटा पसरा हुआ था। बस्ती में प्राथमिक स्कूलों के बच्चे गंदा पानी ​पीने को मजबूर यह भी पढ़ें गांव के प्रधान ने बताया कि स्कूल में बच्चों के न होने का कारण टीचर की कमी है। स्कूल कब्रिस्तान में बना है इस वजह से स्कूल संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है। बस्ती के बीएसए अरुण कुमार शुक्ला से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई

किसी प्राथमिक स्कूल में बच्चों की जगह अगर बकरी या भेड़ के साथ अन्य जानवर नजर आएं तो लोगों का आश्चर्यचकित होना लाजिमी है। बस्ती के हरैया विकास खंड के मनिकरपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ऐसा ही नजारा अक्सर दिखता है। जहां पर इक्का-दुक्का बच्चे ही आते हैं। इसका मुख्य …

Read More »

पेट्रोल और डीजल के दामों में की गई कटौती, जानें आज की कीमतें

तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक कीमतों में कमी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 76.16 रुपये और मुंबई में 83.61 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता और चैन्नई में पेट्रोल की नई कीमत प्रति लीटर 79.05 रुपये और 79.11 रुपये है. दिल्ली में डीजल की कीमत प्रति लीटर 67.62 रुपये हो गईहै, वहीं मुंबई, कोलकाता और और चैन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 71.79 रुपये , 70.37 रुपये और 71.41 रुपये है. इन चार शहरों में पेट्रोल की कीमतों में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं किया गया था, पर यहां डीजल के दाम घटाए गए थे. तेल के दामों की गई ये कटौतियां आज सुबह 6 बजे से ही लागू हो गई है. सरकार ने तेल कंपनियों को डेली बेसिस पर तेल के दाम घटाने- बढ़ाने का अधिकार पिछले साल जून में दिया था. तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम जब दाम घटाती या बढ़ाती हैं तो यह अमूमन सुबह 6 बजे से ही लागू होता है. वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट शुक्रवार को ही देखा गया, पर देश के लोगों को इसका फायदा यहां की तेल कंपनियों ने शुक्रवार को दिया. तेल की कीमतों में यह गिरावट वैश्वक स्तर पर अमरीकी शेयर बाजार के लुढ़कने से हुई है. हालांकि, स्वीट लाइट क्रूड ऑयल (ब्रेंट) की कीमतों में साप्ताहिक वृद्धि दर्ज की गई. इस वृद्धि के पीछे मुख्य वजह वैश्विक स्तर पर आई ट्रेड में आसानी और सऊदी अरब के द्वारा एक शिपिंग लेन के टेम्पररी बंद करने को माना जा रहा है. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में 1.8 फीसदी की यह वृद्धि पिछले चार सप्ताह में पहली बार हुई है. अमरीकी तेल कंपनी यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (वीटीआई) की कीमतों में भी 0.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अभी इसकी कीमत 68.69 डॉलर प्रति बैरल है. इस अमरीकी कंपनी की तेल कीमतों में लगाताह चौथे सप्ताह गिरावत दर्ज की गई है. अभी तक इसकी कीमतों में 2.4 फीसदी की कमी देखी जा चुकी है.

तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक कीमतों में कमी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 76.16 रुपये और मुंबई में 83.61 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता और चैन्नई में पेट्रोल की नई कीमत प्रति लीटर  …

Read More »

SBI : ग्राहकों को नई सुविधा, अब 25,000 रु. तक कर सकेंगे मनी ट्रांसफर

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ऐसी मनी ट्रांसफर सर्विस पेश की है जिसमें ग्राहक को पैसे भेजने के लिए बेनिफिशयरी को जोड़ने की जरूरत नहीं होगी। इस सेवा का नाम ''क्विक ट्रांसफर'' है। हालांकि इसमें ग्राहकों को 25,000 रुपया तक भेजने की ही सुविधा होगी, जिसमें प्रति ट्रांजैक्शंस 10,000 रुपये की लिमिट तय की गई है। इसके जरिए ग्राहक रेमिटेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इस सेवा का लाभ केवल वही ग्राहक उठा सकते हैं जिन्होंने एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी के लिए सब्सक्राइब किया हुआ है। ऐसे कर सकेंगे यूज इस सेवा का इस्तेमाल केवल वहीं लोग कर सकते हैं जो एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह सेवा बैंक के इंटरनेट पोर्टल ऑनलाइनएसबीआई डॉट इन के क्विकएसबीआई पर उपलब्ध है। राशि खाते में होगी तुरंत क्रेडिट यदि बेनिफिशयरी का अकाउंट एसबीआई में है तो भेजी जाने वाली राशि खाते में तुरंत क्रेडिट हो जाएगी। वहीं अगर बेनिफिशयरी का खाता किसी और बैंक में है तो पैसा इमिडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) या नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) में से किसी भी ऑप्शन से ट्रांसफर किया जा सकता है। क्या कर सकते हैं बैंक ने बताया कि कोशिश करें कि पैसे हमेशा किसी जान पहचान के बेनिफिशयरी को ही ट्रांसफर करें। यूपीआई के जरिए भुगतान करने पर पेमेंट कलेक्ट रिक्वेस्ट को जरूर चेक करें। क्या न करें बैंक ने बताया है कि पब्लिक डिवाइसेज के जरिए ट्रांजैक्शन न करें। ओपन और फ्री नेटवर्क से ट्रांजेक्शन न करें।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ऐसी मनी ट्रांसफर सर्विस पेश की है जिसमें ग्राहक को पैसे भेजने के लिए बेनिफिशयरी को जोड़ने की जरूरत नहीं होगी। इस सेवा का नाम ”क्विक ट्रांसफर” है। हालांकि इसमें ग्राहकों को 25,000 रुपया तक भेजने की ही सुविधा होगी, जिसमें प्रति ट्रांजैक्शंस 10,000 रुपये …

Read More »

Samsung से पहले Huawei अपने यूजर्स को देगा फोल्डेबल स्मार्टफोन

हुवावे पहली ऐसी कंपनी हो सकती है जो दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करे. Nikkei रिपोर्ट के अनुसार चीनी कंपनी सैमसंग को टक्कर देने के लिए हुवावे अगले साल तक मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि हुवावे बेन्डेबल OLED पैनल का इस्तेमाल करेगी जिसे चीनी सप्लायर बीजिंग ओरियंटल इलेक्ट्रानिक्स BOE से लिया गया था. हुवावे की तरफ से ये स्मार्टफोन साल 2019 की शुरूआत तक आ सकते हैं. BEO 2018 के आईफोन के लिए OLED पैनल को सप्लाई कर रहा है. कई लोगों ने अभी तक इस कंपनी का नाम भी नहीं सुना होगा लेकिन फ्लेक्सिबल OLED पैनल को बनाने में ये कंपनी पूरी तरह से सक्षम है. हुवावे 20,000 से लेकर 30,000 यूनिट्स तक बना सकता है. हुवावे के एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम को टेक्नॉलजी को एक और कदम उठाने के लिए लाया जा रहा है तो वहीं हम मीडिया कवरेज और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं. फोल्डेबल स्मार्टफोन के मामले में हुवावे अपने विरोधी कंपनी सैमसंग को पूरी तरह से टक्कर देना चाहता है. हालांकि तारीख को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है. रिपोर्ट में स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में खुलासा नहीं हुआ है. हुवावे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है. साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग भी फोल्डेबल स्मार्टफोन पर पूरी तरह से काम कर रहा है और गैलेक्सी 10 में इसका इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है. सैमसंग अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन साल 2019 में ही लॉन्च करेगा. फोन की कीमत 1,02,937 रूपये से लेकर 1,37,250 रुपये तक हो सकती है. फोन का डिस्प्ले 7.3 इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले होगा जो फोल्ड होने के बाद 4.5 इंच का बन जाएगा.

हुवावे पहली ऐसी कंपनी हो सकती है जो दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करे. Nikkei रिपोर्ट के अनुसार चीनी कंपनी सैमसंग को टक्कर देने के लिए हुवावे अगले साल तक मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि …

Read More »

Google Home अब आपके लिए बनाएगा दिन का टाइम टेबल

गूगल अपने स्मार्ट होम स्पीकर्स के टाइम टेबल वाले यानी की शेड्यूल रुटीन फीचर रोलआउट कर रहा है. इस फीचर की मदद से स्पीकर एक कमांड से कई सारे काम करने में सक्षम होगा. इस फीचर के बाद यूजर को छह रूटीन मिलेंगे जिसमें गुड मॉर्निंग, बेडटाइम, घर से जाना, घर आना, काम पर जाना जैसे रूटीन शामिल होंगे. इस फीचर में मैप्स को मैनेज करना, डायरेक्शन, पार्किंग, मौसम का हाम, कैलेंडर और इवेंट इंफॉर्मेशन जैसी चीजें शामिल होंगी. वहीं फीचर में इस बात का खुलासा किया गया है कि अगर स्पीकर को एक से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें अपने गूगल अकाउंट को गूगल होम के साथ जोड़ना होगा. सर्च इंजन जाएंट ने अपने गूगल होम हेल्प पेज पर इस बात का जानकारी दी. गूगल के अनुसार '' रूटीन'' फीचर माय डे फीचर को रिप्लेस करेगा जिसमें यूजर्स गूगल होम को एक्सेस कर पाएंगे. बता दें कि फिलहाल ये फीचर अमेरिका में ही मौजूद है.

गूगल अपने स्मार्ट होम स्पीकर्स के टाइम टेबल वाले यानी की शेड्यूल रुटीन फीचर रोलआउट कर रहा है. इस फीचर की मदद से स्पीकर एक कमांड से कई सारे काम करने में सक्षम होगा. इस फीचर के बाद यूजर को छह रूटीन मिलेंगे जिसमें गुड मॉर्निंग, बेडटाइम, घर से जाना, …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com