tosnews

युवाओं के लिए एक और मौका, इतने बंदी रक्षकों की होगी भर्ती

प्रदेश में लंबे समय से जेलों में महिला बंदी रक्षकों की कमी चल रही थी। मगर, नियमावली संशोधन में देरी के चलते भर्ती प्रक्रिया लटकी हुई थी। हाल ही में जेल महिला बंदी रक्षक नियमावली कैबिनेट में पास होने के बाद स्वीकृति को गई थी। संशोधित नियमावली बनने के बाद राज्य में अब जेल विभाग महिला बंदी रक्षकों के 100 और पुरुष बंदी रक्षकों के 150 पदों पर भर्ती करने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा के आयोजन को लेकर शेड्यूल बनाया गया है। पहले पुलिस विभाग ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कराता था। मगर, इस बार शारीरिक परीक्षा पुलिस विभाग और लिखित परीक्षा अधीनस्थ चयन सेवा आयोग कराएगा। नियमावली में संशोधन यहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को पहुंचे पोस्ट ग्रेजुएट, जानिए यह भी पढ़ें पहले महिला बंदी रक्षक के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास थी, जिसे अब 12वीं पास, उम्र पहले 18 से 35 थी, जिसे अब 21 से 35 कर दिया गया है। पहले सिर्फ 100 अंकों की लिखित परीक्षा होती थी। अब इसमें 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा को भी शामिल कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में 50 अंक सामान्य अध्ययन, 50 सामान्य तर्क शक्ति के लिए निर्धारित किए हैं। लिखित परीक्षा में 33 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। शारीरिक परीक्षा पास करने वाले ही लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। शारीरिक परीक्षा में ये शामिल देहरादून में गरजी जेसीबी, अलग-अलग हिस्सों में अतिक्रमण ध्वस्त यह भी पढ़ें चिनिंगअप 50 अंक, अंडर और ओवर ग्रिप जो चाहे कर सकते हैं। दौड़ व चाल दो किमी 10 से 15 मिनट में 50 अंक। लिखित और शारीरिक परीक्षा में एक समान अंक आने पर चयन सूची में शैक्षिक योग्यता व आयु के आधार पर वरिष्ठता का निर्धारण होगा। आइजी जेल पीवीके प्रसाद ने बताया कि संशोधित नियमावली बनने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द भर्ती का शेड्यूल जारी होगा। शारीरिक परीक्षा पुलिस विभाग और लिखित परीक्षा अधीनस्थ चयन आयोग आयोजित करेगा।

उत्तराखंड जेल विभाग में 250 महिला और पुरुष बंदी रक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए जेल प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले माह तक भर्ती का शेड्यूल जारी हो जाएगा। इसमें पुलिस विभाग शारीरिक और उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग लिखित परीक्षा कराएगा। प्रदेश में लंबे समय से …

Read More »

भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा, गौ हत्या पर चुप रहना भी ठीक नहीं

गौ हत्या के शक में राजस्थान के अलवर में हुई मॉब लिंचिंग पर वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कटियार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुसलमानों को अब लोगों की भावनाओं को समझना चाहिए और उससे खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। इलाहाबाद में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये बजरंगी कटियार के नाम से विख्यात पूर्व सांसद विनय कटियार ने कहा कि देश में अगर गौ हत्या की घटनाएं हुईं तो मॉब लिंचिंग बढ़ेगी ही। गौ हत्या पर तो चुप भी नहीं रहा जा सकता। मॉब लिंचिंग उचित नहीं है तो दूसरी तरफ गौ हत्या भी उचित नहीं है। कटियार ने कहा कि देश में पशु को लेकर मनुष्य की हत्या हो जाना कतई उचित नहीं है, लेकिन यह भी उचित नहीं है कि गाय ही हत्या हो और लोग उस पर प्रतिक्रिया ना दें। अपने बयान में कटियार ने यह भी कहा कि देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं नहीं होनी चाहिए और लोगों को कानून भी हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। कटियार ने राजस्थान के अलवर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी जांच की भी मांग की है। इलाहाबाद में बसपा नेता की हत्या के मामले में डॉ. मुकुल के खिलाफ केस दर्ज यह भी पढ़ें उन्होंने कहा कि गौ हत्या पर लोगों की चुप्पी भी उचित नहीं है। हालांकि इस मामले में किसी को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि मुस्लिम गाय को छूने से पहले कई बार सोचें। यह इस देश के करोड़ों लोगों की भावना का प्रश्न है। कटियार का कहना है कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए अलग से कानून की जरूरत है और विपक्षी दलों को इसकी वजह से संसद को बाधित करने का एक मौका मिल गया है। देश के लोगों में गौ हत्या को लेकर जागरूकता आई है और इसी कारण मॉब लिंचिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कटियार ने कहा है कि मुसलमानों को एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए और यह समझना भी चाहिए कि अब देश में गौ वंश का वध नहीं हो सकता। दलित छात्र की निर्मम हत्या के मामले में जांच को जाते भाजपा नेता रोके गए यह भी पढ़ें वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि अगर अयोध्या में अब राम मंदिर निर्माण शुरू नहीं हुआ तो 1992 से भी बड़ा संघर्ष होगा। उस संघर्ष का परिणाम क्या होगा कोई भी आकंलन नहीं कर सकता है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कटियार ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए यदि जरुरत होगी तो फिर से भीषण संघर्ष करेंगे और आर-पार की लड़ाई भी लड़ी जाएगी। बाबर ने मंदिर तोड़ने के लिए किसी कोर्ट से आदेश नहीं लिया था। इसलिए हमे भी राम मंदिर निर्माण के लिए किसी कोर्ट की आवश्यकता नहीं है। फिर भी कोर्ट का जो भी फैसला आयेगा उसके बाद क्या करना है इस पर विचार किया जाएगा।

मॉब लिंचिंग को लेकर काफी शोर-शराबे के बीच में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने आज बड़ा बयान दिया है। संगमनगरी इलाहाबाद में विनय कटियार ने कहा कि गौ हत्या पर प्रतिक्रिया बेहद स्वाभाविक है। इस पर तो चुप नहीं रहा जा सकता है। गौ हत्या होगी …

Read More »

मुजफ्फरनगर में कोर्ट की बिल्डिंग पर चढ़कर चिल्लाई महिला, कूदकर दे दूंगी जान

मुजफ्फरनगर में मुकदमे की पैरवी पर आई महिला छत पर पहुंच गई और न्याय न मिलने का हवाला देते हुए जान देने की कोशिश करने लगी। इससे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने किसी तरह महिला को छत से उतारा और अपनी हिरासत में ले लिया। शामली जनपद के गांव खेडी करमू निवासी विजेंद्र सिंह की बेटी साक्षी का विवाह 13 मई 2014 को मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बोपाड़ा निवासी धनवीर के बेटे सनी के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए तंग कर रहे थे। इसी बीच उसने बेटे को जन्म दिया लेकिन कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। साक्षी दस दिन के बेटे को लेकर अपने मायके पहुंच गई। मायके में करीब तीन वर्ष रहने के बाद जून 2017 में दोनों पक्षों के बीच समझौता तो हो गया लेकिन ससुराल वालों का शोषण जारी रहा। मुजफ्फरनगर में पुलिस की गिरफ्त में पीडि़त को पीटने वाला साहूकार यह भी पढ़ें बीते वर्ष ससुराल वालों ने मारपीट कर भगा दिया, जबकि तीन वर्ष के बेटे अक्षत को अपने पास रख लिया। इसको लेकर साक्षी ने मंसूरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद उसने वकील के माध्यम से मुकदमा फैमिली कोर्ट में डाला। बीते छह महीने से कोर्ट में तारीख पर तारीख लग रही है, मगर ससुराल पक्ष से कोई नहीं पहुंचा। आज भी विवाहिता की कोर्ट में तारीख थी। मुजफ्फरनगर में पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें लंबे समय बाद भी न्याय न मिल पाने से आहत विवाहिता फैमिली कोर्ट की छत पर पहुंच गई ओर कूदकर आत्महत्या करने की बात कहने लगी। उसने छत से कूदने की भी कोशिश की। यह नजारा देख लोगों ने शोर मचाया तो कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मी और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद साक्षी को छत से उतारकर सिविल लाइन थाने भिजवाया। एसओ सिविल लाइन डीके त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विवाहिता का ससुराल पक्ष से मुकदमा चल रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

तारीख पर तारीख मिलने के बाद भी न्याय की कोई आस मिलती न देखा आज एक महिला मुजफ्फरनगर की फैमिली कोर्ट में छत पर पहुंच गई। वहां पर उसने चिल्ला चिल्लाकर कहा कि कूदकर जान दे दूंगी। महिला के इस कदम से कोर्ट में कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। किसी …

Read More »

लौट रहा है बजाज का चेतक स्कूटर, कभी था लाखों दिलों की धड़कन

90 के दशक में लाखों दिलों पर राज करने वाला बजाज का चेतक स्कूटर अब वापस लौट रहा है। 16 साल बाजार से दूर रहने के बाद बजाज का यह स्कूटर एक बार फिर सड़कों पर फर्राटा भरेगा। वैसे इसकी लॉन्चिंग 2019 तक हो सकती है लेकिन हाल ही में नए चेतक की तस्वीरें वायरल हुई हैं। बता दें कि चेतक स्कूटर सेगमेंट का सरताज रहा लेकिन वक्त के साथ आए बदलावों के अनुसार खुद को ढाल नहीं पाया और कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया। इस दौरान भारत में ऑटोमेटिक स्कूटर बाजार में काफी बूम आया है। लीक हुईं बजाज के नये चेतक की पेटेंट तस्वीरें सोर्स के मुताबिक बजाज ऑटो अगले साल (2019 में) नए चेतक स्कूटर को मार्किट में उतार सकती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नया चेतक प्रीमियम होगा। कुछ समय पहले नए चेतक की पेटेंट तस्वीरें लीक हो गईं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए चेतक की कीमत करीब 70000 रुपये हो सकती है। इतना ही नहीं कंपनी इलेक्ट्रिक चेतक को भी मार्किट में उतार सकती है। 125cc का होगा इंजन लीक हुई तस्वीर के अनुसार नया चेतक पुराने चेतक से बिलकुल अगल है। इंजन की बात करें तो नए चेतक में संभावित 125cc का 4 स्ट्रोक इंजन ही लग सकता है। नया बजाज चेतक पुराने चेतक के मुकाबले वेरियोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। एक्टिवा 125 और एक्सेस 125 को चुनौती बजाज ऑटो की तरफ से नए चेतक/स्कूटर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। सही मायनों में अगर बजाज का नया चेतक मार्किट में आता है तो यह सीधा होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 को चुनौती देगा। जब स्कूटर को लेकर बजाज ऑटो ने दिया था ऐसा बयान साल 2015 में बजाज ऑटो के MD, राजीव बजाज ने कहा था कि कंपनी की योजना स्कूटर सेगमेंट में उतरने की नहीं है। कंपनी का सारा फोकस सिर्फ वर्ल्ड क्लास मोटरसाईकिल बनाने का है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज साल 2019 में नए स्कूटर को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है कि अब भारत में स्कूटर सेगमेंट का मार्किट काफी बड़ा हो चुका है। ऐसे में कंपनी इस सेगमेंट में भी मुनाफा कमाना चाहेगी।

90 के दशक में लाखों दिलों पर राज करने वाला बजाज का चेतक स्कूटर अब वापस लौट रहा है। 16 साल बाजार से दूर रहने के बाद बजाज का यह स्कूटर एक बार फिर सड़कों पर फर्राटा भरेगा। वैसे इसकी लॉन्चिंग 2019 तक हो सकती है लेकिन हाल ही में …

Read More »

नई ऊंचाई पर पहुंचा बाजार, सेंसेक्स पहली बार 36850 के पार खुला

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की है. सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बंद होने के बाद मंगलवार को सेंसेक्स खुला भी रिकॉर्ड स्तर पर है. मंगलवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की है. इस मजबूती के साथ सेंसेक्स पहली बार 36,800 के पार पहुंचा है. वहीं, निफ्टी भी 11 हजार के पार खुलने में कामयाब रहा है. सेंसेक्स जहां 89 अंकों की बढ़त के साथ 36807.60 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा. जबकि निफ्टी ने 26.10 अंकों की बढ़त के साथ 11110.90 के स्तर पर शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में हैवीवेट शेयर मारुति, एलएंडटी, एचडीएफसी, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. लार्जकैप के साथ मिडकैप शेयरों में भी बढ़त जारी है. रुपया हुआ कमजोर: एक तरफ जहां बाजार में मजबूती है. वहीं, रुपये ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. मंगलवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ खुला है. इस गिरावट के साथ यह 68.96 के स्तर पर पहुंच गया है. सोमवार को यह 68.86 के स्तर पर बंद हुआ था.

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की है. सोमवार को रिकॉर्ड  स्तर पर पहुंचकर बंद होने के बाद मंगलवार को सेंसेक्स खुला भी रिकॉर्ड स्तर पर है. मंगलवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर …

Read More »

मोदी राज में 80% घटा स्व‍िस बैंक में भारतीयों का काला धन, सदन में सरकार ने रखे तथ्य

स्व‍िस बैंकों में भारतीयों की जमा राशि में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा होने को लेकर स्व‍िस बैंक ने सफाई दी है. उसने कहा है कि इन बैंकों में जमा सभी पैसा काला धन नहीं है. स्व‍िस बैंक BIS की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक 2017 में काले धन में 34.5 फीसदी की कमी आई है. उसने कहा कि एनडीए राज में काला धन 80 फीसदी कम हुआ है. स्व‍िस बैंक बीआईएस ने बताया, ''नॉन-बैंक लोन और डिपोजिट्स (अतीत में इन लेन-देन को ही कालेधन के तौर पर आंका जाता रहा है. इसमें इंटर-बैंक‍िंग ट्रांजैक्शन शामिल नहीं है ) में कमी आई है.'' बैंक के मुताबिक 2016 में नॉन-बैंक लोन का आंकड़ा जहां 80 करोड़ डॉलर था. वह 2017 में घटकर यह 52.4 करोड़ डॉलर पर आ गया है. बैंक ने बताया कि एनडीए के राज में स्व‍िस नॉन-बैंक लोन और डिपोजिट्स में काफी ज्यादा कटौती हुई है. 2013 से 2017 के दौरान इसमें 80 फीसदी की कमी आई है. स्व‍िस बैंक की यह सफाई उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आई है, जिनमें कहा जा रहा था कि स्व‍िस बैंक में भारतीयों की जमा राश‍ि 50 फीसदी बढ़ी है. इसको लेकर बीआईएस ने कहा कि इस डाटा को आम तौर पर गलत तरीके से पेश किया जाता है. क्योंकि इसमें कई और लेन-देन भी शामिल होते हैं. बैंक के मुताबिक यहां जमा राश‍ि में नॉन-डिपोजिट लाएब्ल‍िटीज, भारत में स्थ‍ित स्व‍िस बैंकों की शाखाओं का कारोबार भी शामिल होता है. इसमें बैंकों के स्तर पर हुआ लेन-देन भी होता है. इसके अलावा जमा राश‍ि में भरोसेमंद देयता भी शामिल होती है. बैंक ने स्व‍िस अंबेसडर एंड्र‍ियास बॉम की तरफ से वित्त मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र का जिक्र भी किया है. बैंक ने कहा कि पत्र में कहा गया है कि ज्यादातर यही समझा जाता है कि स्व‍िस बैंक में भारतीयों का जो पैसा है, वह काला धन है. पत्र में यह भी बताया गया है कि स्व‍िस बैंकों में अपना पैसा जमा करने वाले लोगों का डाटा बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) की तरफ से इकट्ठा किया जाता है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने भी स्व‍िस बैंकों के इन आंकड़ों का जिक्र राज्यसभा में किया. उन्होंने कहा कि स्व‍िस बैंको में जमा होने वाला भारतीयों का पैसा दुनिया के अलग-अलग हिस्से से जमा होता है. इसमें पूरा धन काला नहीं होता. उन्होंने बताया कि मैंने स्व‍िस बैंक में जमा भारतीय राश‍ियों को लेकर पेश किए गए आंकड़ों को लेकर पूछा. उनकी तरफ से मुझे लिख‍ित जवाब आया. इसमें उन्होंने बताया कि जब भी स्व‍िस बैंकों में भारतीयों के जमा पैसे को लेकर बात होती है, तो मीडिया उसे अघोष‍ित आय अथवा काले धन के तौर पर पेश करता है. पीयूष गोयल ने कहा कि स्व‍िस बैंक ने बताया कि अगर आप जानना चाहते हैं कि स्व‍िस बैंकों में भारतीयों का कितना पैसा जमा है, तो यह लोकेशनल बैंक‍िंग स्टैटिक्स के जरिये पता किया जा सकता है.

स्व‍िस बैंकों में भारतीयों की जमा राशि में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा होने को लेकर स्व‍िस बैंक ने सफाई दी है. उसने कहा है कि इन बैंकों में जमा सभी पैसा काला धन नहीं है. स्व‍िस बैंक BIS की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक 2017 में काले …

Read More »

सिर को सुरक्षित ही नहीं, ठंडा भी रखेगा हेलमेट

गर्मी के दिनों में सिर की सुरक्षा के लिए बाइकचालक हेलमेट पहन तो लेते हैं, लेकिन पसीने से उनका हाल बुरा हो जाता है। इसके कारण कई लोग गर्मी में हेलमेट पहनने से कतराने भी लगते हैं। इस परेशानी का हल निकाला है एमिटी के वैज्ञानिक ने। उन्होंने एक ऐसा पैड तैयार किया है, जिससे हेलमेट का तापमान शरीर के तापमान के बराबर हो जाता है और गर्मी तथा पसीने से राहत मिल जाती है। इस पैड को आसानी से हेलमेट के नीचे रखा भी जा सकता है। इस हेलमेट को एमिटी इंस्टीट्‌यूट ऑफ एडवांस्ड रिसर्च एंड स्टडीज (मटैरियल एंड डिवाइस) के वैज्ञानिक प्रो. वीके जैन ने तैयार किया है। प्रो. जैन ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि दोपहिया वाहनचालक गर्मियों के मौसम में हेलमेट पहनने से परहेज करते हैं। इससे दुर्घटनाओं में बाइक चालक जान गंवा बैठते हैं। इसलिए यह विचार आया कि क्यों न ऐसा हेलमेट बनाया जाए, जो गर्मी में चालकों को राहत प्रदान कर सके। हमने एक ऐसा पैड बनाया, जिसे आसानी से हेलमेट में फिट किया जा सकता है। इसे हेलमेट के अंदर दो लेयरों के बीच में रखा जाता है। इससे हेलमेट का तापमान शरीर के तापमान के बराबर हो जाता है। पैड में फेस चेंज नैनो कंपोजिट मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह पदार्थ 45 से 50 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी प्रभावी तरीके से काम करता है। पैड में पदार्थ ठोस रूप में होता है। यह इस्तेमाल के समय दो घंटे तक काम करता है। दो घंटे बाद यह पदार्थ तरल में बदल जाता है। खास बात यह है कि इस्तेमाल के बाद इस पैड को बदलने की जरूरत नहीं होती। हेलमेट को किसी छाया वाली जगह में आधे घंटे रखने पर मैटेरियल दोबारा ठोस में तब्दील हो जाता है। इससे समय और खर्च दोनों की बचत होती है। पर्यावरण व शरीर के लिए पूरी तरह अनुकूल प्रो. जैन का कहना है कि पैड में इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ पर्यावरण व शरीर के लिए पूरी तरह अनुकूल है। इसमें जिस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, वह बिलकुल सुरक्षित है। इससे किसी भी तरह के हानिकारक पदार्थ का उत्सर्जन नहीं होता। कमर्शियल होने पर बढ़ सकती है क्षमता जैन ने बताया कि अभी इसे केवल प्रयोग के तौर पर बनाया गया है। कोई कंपनी अगर इस तकनीक पर दिलचस्पी दिखाए तो इसकी इस्तेमाल की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। यानी इसे एक बार में दो घंटे से ज्यादा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आर्मी से लेकर कामगारों तक के लिए उपयोगी जैन बताते हैं कि इस पैड का इस्तेमाल दोपहिया वाहनचालक तो कर ही सकते हैं, साथ ही सैनिक और कामगारों के लिए भी उपयोगी है। गर्मी और धूप में ड्यूटी के समय यह राहत प्रदान करेगा।

गर्मी के दिनों में सिर की सुरक्षा के लिए बाइकचालक हेलमेट पहन तो लेते हैं, लेकिन पसीने से उनका हाल बुरा हो जाता है। इसके कारण कई लोग गर्मी में हेलमेट पहनने से कतराने भी लगते हैं। इस परेशानी का हल निकाला है एमिटी के वैज्ञानिक ने। उन्होंने एक ऐसा …

Read More »

आज लॉन्च हो रहा है Xiaomi Mi A2, Mi A2 Lite

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी Mi A2 और Mi A2 Lite लॉन्च कर रही है. एंड्रॉयड वन पर चलने वाले इन दोनों स्मार्टफोन को आज स्पेन के मैड्रिड में लॉन्च किया जाएगा. ग्लोबल इवेंट की शुरुआत दोपहर 2.30 बजे होगी. इससे पहले Mi A1 लॉन्च किया गया था, जो शाओमी का पहला Android One पर चलने वाला डिवाइस है. Mi A1 भारत में काफी पॉपुलर हुआ और अब बारी है इसके अगले वर्जन की. यूजर्स को इससे काफी उम्मीदे हैं, देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी लोगों के उम्मीद पर खरी उतरती है. क्या होगा इन दोनों स्मार्टफोन्स में खास इन दोनों ही स्मार्टफोन में गूगल का स्टॉक एंड्रॉयड दिया जाएगा, क्योंकि ये Android One का हिस्सा है . यानी एंड्रॉयड के अपडेट्स लगातार मिलते रहेंगे. आपको बता दें कि अप्रैल में चीन में कंपनी Mi 6X लॉन्च किया था और संभवतः इसी स्मार्टफोन को रीब्रांड करके आज पेश किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक Mi A2 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया जाएगा. पिछली बार की तरह इस बार भी कंपनी इसमें डुअल रियर कैमरा देगी. ये सेटअप 12 और 20 मेगापिक्सल का हो सकता है. सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित 20 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है. Xiaomi Mi A2 Lite भी लॉन्च किया जा सकता है जिसमे 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होने की उम्मीद है. हालांकि इसमे क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 3GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. इसकी बैटरी 4,000 mAh की होगी और कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी दिया जाएगा.

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी Mi A2 और Mi A2 Lite लॉन्च कर रही है. एंड्रॉयड वन पर चलने वाले इन दोनों स्मार्टफोन को आज स्पेन के मैड्रिड में लॉन्च किया जाएगा. ग्लोबल इवेंट की शुरुआत दोपहर 2.30 बजे होगी. इससे पहले Mi A1 लॉन्च किया गया था, जो शाओमी का …

Read More »

भारत में लॉन्च हुआ Honor 9N, ये हैं फीचर्स और कीमत

चीनी स्मार्टफोन मेकर हुआवे की सब ब्रांड ऑनर ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Honor 9N लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को दो मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, जबकि 4GB रैम 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपाकार्ट और कंपनी की अपनी वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. Honor 9N की बिक्री 31 जुलाई से शुरू होगी और इसके साथ कुछ ऑफर्स भी मिलेंगे. लॉन्च ऑफर के तहतो रिलायंस जियो 2,200 रुपये तक का कैशबैक देगा, 100GB एडिशनल डेटा मिलेगा और 1,200 रुपये का मिंत्रा वाउचर भी मिलेगा. इसकी कुछ शर्तें भी हैं आप खरीदने से पहले इसे ध्यान से पढ़ लें. इस स्मार्टफोन को लैवेंडर पर्पल, सफायर ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और रॉबिन एग ब्लू कलर वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. लेकिन फिलहाल ब्लू और ब्लैक वेरिएंट ही उपलब्ध होगा. Honor 9N में 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है . डिस्प्ले बेजल लेस है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. कंपनी के मुताबिक इसमें 12-लेयर प्रीमियम ग्लास डिजाइन दिया गया है. लॉन्च के दौरान कंपनी ने कहा है कि यह स्मार्टफोन मेड इन इंडिया होगा. इस स्मार्टफोन में हुआवे का ही Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है और दो मेमोरी ऑप्शन है. हाईब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 8.0 Oreo पर आधारित EMUI पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए Honor 9N में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इनमें एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. दोनों ही लेंस का अपर्चर f/2.2 है और इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं. पोर्ट्रेट मोड में सेल्फी क्लिक कर सकते हैं इसके अलावा टाइम लैप्स, AR लेंस, पैनारोमा और मूविंग पिक्चर जैसे फीचर्स शामिल है. इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है, लेकिन इसमें USB Type C नहीं दिया गया है आपको स्टैंडर्ड पोर्ट से ही काम चलाना होगा.

चीनी स्मार्टफोन मेकर हुआवे की सब ब्रांड ऑनर ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Honor 9N लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को दो मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, जबकि 4GB रैम 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट …

Read More »

शाओमी धमाका: आज होंगे MI A2 और MI A2 लाइट लांच

शाओमी आज मतलब 24 जुलाई को अपना ग्लोबल लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है. यह स्पेन के मैड्रिड शहर में आयोजित होगा. इस इवेंट में कंपनी कई नए प्रॉडक्ट्स को लोगों के सामने पेश कर सकती है. लोगों की नजरें कंपनी के MI A2 और MI A2 Lite स्मार्टफोन पर टिकी होंगी. स्मार्टफोन के लिए iBall लाया वायरलेस राउटर लांच समय भारतीय समयानुसार लॉन्च इवेंट दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में पहले से खबरें थीं कि कंपनी अपने ग्लोबल इवेंट में दोनों को लॉन्च करेगी, ऐसे में लॉन्च से पहले इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में वो सबकुछ जानिए जो आपके लिए जरुरी है. यह दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे इनमें कंपनी का यूजर इंटरफेज नहीं दिया जाएगा. जैसे लगभग सभी शाओमी फोन कंपनी के रोम MIUI पर काम करते हैं. व्हाट्सएप: फेक न्यूज़ वाले हो जाएं सावधान दोनों मोबाइल की कीमत. जानकारी के मुताबिक शाओमी Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हो सकता है, वहीं Mi A2 लाइट स्मार्टफोन में 5.84 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन होगी. शाओमी Mi A2 की बात करें तो इसके 4जीबी रैम / 32जीबी स्टोरेज की कीमत लगभग 22,200 रुपये होगी. वहीं Mi A2 लाइट की कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वाला मोबाइल लगभग 16,200 रुपये में लांच हो सकता है.

शाओमी आज मतलब 24 जुलाई को अपना ग्लोबल लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है. यह  स्पेन के मैड्रिड शहर में आयोजित होगा.  इस इवेंट में कंपनी कई नए प्रॉडक्ट्स को लोगों के सामने पेश कर सकती है. लोगों की नजरें कंपनी के MI A2 और MI A2 Lite स्मार्टफोन …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com