tosnews

ICC ODI Rankings: विराट कोहली बने नंबर 1 बल्लेबाज, कुलदीप यादव को मिला छठा स्थान

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा था जिसने उन्हें ICC पुरूष ओडीआई रैंकिंग में अपनी जगह को पक्की करने में मदद की. तो वहीं भारत के युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे. भारत- इंग्लैंड के खिलाफ भले ही वनडे सीरीज 2-1 से हार गया हो. लेकिन खेले गए तीनों वनडे में विराट ने 75, 45 और 71 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 191 रन बनाए जहां उनका एवरेज 63.66 का था. विराट ने इसी की बदौलत वनडे रैंकिंग में टॉप का स्थान प्राप्त किया है जहां उनके करियर बेस्ट सबसे ज्यादा 911 प्वाइंट्स हैं इस लिस्ट में इंग्लैंड को आखिरी मैच में अपने शतक की बदौलत जीत दिलाने वाले जो रूट दूसरे स्थान पर है. रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस पारी की बदौलत वो सीधे छठे स्थान से छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए. रूट के कुल प्वाइंट्स 818 हैं. वहीं तीसरे स्थान की बात करें को पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आज़म तीसरे नंबर पर हैं. वहीं डेविड वॉर्नर तीसरे से पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं. न्यूजीलैंड के रॉस टेलर छठवें नंबर पर हैं. रोहित शर्मा को चौथा स्थान मिला है. गेंदबाजों की बात करें तो अफगानिस्तान के राशिद खान और भारत के कुलदीप यादव दोनों स्पिनर्स को अपनी गेंदबाजी की बदौलत रैंकिंग में सफलता मिली है. राशिद खान के 763 प्वाइंट्स हैं. हालांकि उन्हें इस रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है तो वहीं कुलदीप यादव 684 प्वाइंट्स के साथ इस लिस्ट में छठवें स्थान पर हैं. टॉप 10 ODI बल्लेबाज विराट कोहली जो रूट बाबर आजम रोहित शर्मा डेविड वॉर्नर रॉस टेलर क्विटन डि कॉक फाफ डुप्लेसी केन विलियमसन शिखर धवन टॉप 10 ODI गेंदबाज जसप्रीत बुमराह राशिद खान हसन अली ट्रेंट बोल्ट जॉश हेजलवुड कुलदीप यादव इमरान ताहिर अादिल रशीद कगिसो रबाडा युजवेंद्र चहल

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा था जिसने उन्हें ICC पुरूष ओडीआई रैंकिंग में अपनी जगह को पक्की करने में मदद की. तो वहीं भारत के युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टॉप 10 गेंदबाजों की …

Read More »

गोलकीपर एलिसन के लिए लिवरपूल ने लगाई रिकॉर्ड बोली

रोमा के गोलकीपर एलिसन के साथ करार के लिए लिवरपूल ने 6.2 करोड़ पाउंड की रिकॉर्ड बोली लगाई है. यह किसी गोलकीपर के लिए एक क्लब द्वारा विश्व स्तर पर लगाई गई सबसे बड़ी बोली है. रोमा अपने गोलकीपर एलिसन पर लगाई गई लिवरपूल की इस बोली पर विचार तो कर रहा है, लेकिन अब तक इस पर स्वीकृति नहीं जताई गई है. इटली का यह क्लब 6.6 करोड़ पाउंड की उम्मीद कर रहा है. ब्राजील के लिए फीफा विश्व कप में गोलकीपर की भूमिका निभाने वाले 25 साल के एलिसन हाल ही में रूस से लौटे हैं. एलिसन पिछले दो साल से रोमा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने पिछले सीजन में सेरी-ए के लिए 37 मैच खेले थे. लीवरपूल की बोली को अगर रोमा द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है, तो वह जुवेंटस की ओर से 2001 में गियानलुगुई बुफोन के लिए लगाई गई 5.3 करोड़ पाउंड के करार को पछाड़ सकता है. यह एक गोलकीपर के लिए वर्तमान में रिकॉर्ड करार है.

रोमा के गोलकीपर एलिसन के साथ करार के लिए लिवरपूल ने 6.2 करोड़ पाउंड की रिकॉर्ड बोली लगाई है. यह किसी गोलकीपर के लिए एक क्लब द्वारा विश्व स्तर पर लगाई गई सबसे बड़ी बोली है. रोमा अपने गोलकीपर एलिसन पर लगाई गई लिवरपूल की इस बोली पर विचार तो …

Read More »

संन्यास नहीं इस वजह से धोनी ने अंपायर से ली थी गेंद, कोच ने खोला राज

शास्त्री ने धोनी के संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'ये सब पूरी तरह से बकवास है. धोनी कहीं नहीं जा रहे हैं. वह तो बस अरुण को गेंद दिखाना चाहते थे.' जो रूट की नाबाद शतकीय पारी और कप्तान इयोन मॉर्गन (नाबाद 88) के साथ 186 रन की अटूट साझेदारी के बूते इंग्लैंड ने हेडिंग्ले वनडे में भारत को आठ विकेट से हराकर मैच और सीरीज (2-1) अपने नाम कर ली. इसके बाद ड्रेसिंग रूम लौटते महेंद्र सिंह धोनी को अंपायर से मैच बॉल लेते देखा गया. फिर क्या था उनके प्रशंसकों को ऐसा लगा कि इस हार से निराश धोनी कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अंपायर से गेंद मांग ली. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर धोनी के संन्यास को लेकर कयास लगाए जाने लगे. बुधवार को पूरे दिन चर्चा रही कि क्या धोनी अपने …

Read More »

गौतम का धोनी को लेकर गंभीर बयान

भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज़  महेंद्र सिंह धोनी अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर एक बार फिर घिरते नजर आ रहे है. यह सवाल उठना भी वाजिब हैं क्योंकि आईपीएल सीजन के दाैरान धोनी का खेलने का अंदाज देखने के लायक रहा था. लेकिन जब बात राष्ट्रीय टीम के …

Read More »

भुवनेश्वर की फिटनेस को लेकर टीम प्रबंधन पर सवाल

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी हालत का मुआयना कर रही है. भुवनेश्वर को आईपीएल की शुरुआत से तकलीफ थी और वह ब्रिटेन दौरे के दौरान सीमित ओवरों के सभी मैचों में भी नहीं खेले. इसके कारण पीठ की चोट बढऩे के बाद भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और ट्रेनर शंकर बासु की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर भुवनेश्वर पूरी तरह फिट नहीं था तो फिर तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में क्यों सीहमील किया गया. भुवनेश्वर की चोट के बारे में पूछने पर अधिकारी ने जवाब दिया, ‘‘ कृपया जाइए और रवि शास्त्री से यह सवाल कीजिए. ’’ उन्होंने कहा ,वह हमारी टेस्ट मैचों की योजनाओं का महत्पूर्ण हिस्सा है तो एकदिवसीय मैच के लिए उसे लेकर जोखिम क्यों लिया गया ’’ भुवनेश्वर यो - यो टेस्ट पास करने में सफल रहे थे जो अब टीम में जगह बनाने की मुख्य फिटनेस पात्रता है. अधिकारी ने कहा, ‘‘ कुछ सवाल हैं जिसका जवाब टीम प्रबंधन को देने की जरूरत है’

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी हालत का मुआयना कर रही है. भुवनेश्वर को आईपीएल की शुरुआत से तकलीफ थी और वह ब्रिटेन दौरे के दौरान सीमित …

Read More »

बीसीसीआई करेगा दो हजार से ज्यादा मैचों का आयोजन

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2018-19 घरेलू सीजन में पुरुष एवं महिला टूर्नामेंट के सभी आयु वर्गों में 2,000 से ज्यादा मैचों का आयोजन करने जा रहा है. जिसकी शुरुआत में भारत के घरेलू सत्र के मैचो का आयोजन होना है. 17 अगस्त से होने वाली दिलीप ट्रॉफी के बाद देश के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी जो नवंबर से शुरू होगा और छह फरवरी 2019 तक चलेगा के भी मैच इसमें शामिल है. भुवनेश्वर की फिटनेस को लेकर टीम प्रबंधन पर सवाल बीसीसीआई की बैठक के मुख्य बिंदु - -दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत 17 अगस्त से होगी जो आठ सितंबर को खत्म हो रही है. - विजय हजारे ट्रॉफी इस बार 19 सितंबर- 20 अक्टूबर तक खेली जाएगी -देवधर ट्रॉफी 23 से 27 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी. -बीसीसीआई ने इस बार रणजी ट्रॉफी में नौ नई टीमों को शामिल किया है -टीमों की संख्या 37 हो गई है. - इन सभी टीमों को तीन इलीट ग्रुप-ए,बी,सी में बांटा जाएगा. ग्रुप-सी में 10 टीमें होंगी. कोहली के लिए हमवतन तेज गेंदबाज से भिड़ गए ब्रेट ली -नौ नई टीमों में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम और उत्तराखंड हैं. -सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी 37 टीमें होंगी. -यह टूर्नामेंट ईरानी ट्रॉफी के बाद खेल जाएगा. -सीनियर महिला टीम अपने घरेलू सीजन की शुरुआत टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी से करेगी, -जबकि वनडे लीग एक से 29 दिसंबर के बीच खेली जाएगी. -वनडे चैलेंजर ट्रॉफी चार जनवरी 2019 से आठ जनवरी 2019 के बीच खेली जाएगी. -टी-20 लीग 20 फरवरी 2019 से 13 मार्च 2019 के बीच आयोजित की जाएगी.

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2018-19 घरेलू सीजन में पुरुष एवं महिला टूर्नामेंट के सभी आयु वर्गों में 2,000 से ज्यादा मैचों का आयोजन करने जा रहा है. जिसकी शुरुआत में भारत के घरेलू सत्र के मैचो का आयोजन होना है. 17 अगस्त से …

Read More »

अफगानिस्तान: 2018 पत्रकारों के लिए सबसे ज्यादा खून-खराबे का साल, जून तक 11 की हत्या

अफगानिस्तान में बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच साल की पहली छमाही में 11 पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की मौत हुई है. एक स्वतंत्र मीडिया सुरक्षा समूह ने बुधवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ से अफगान जनर्लिस्ट सेफ्टी कमेटी (एजेएससी) ने कहा, "2018 के पहले छह महीने अफगानिस्तान में मीडिया समुदाय और पत्रकारों के लिए सबसे ज्यादा खून-खराबे से भरा रहा. हिंसा और धमकी के करीब 89 मामले सामने आए, जिसमें से 11 में पत्रकारों की हत्या की गई." एक हमले में एक साथ हुई थी 9 पत्रकारों की हत्या एक जिले में आतंकवादी हमले की घटना को कवर करने के दौरान नौ संवाददाताओं के एक समूह की 30 अप्रैल को आत्मघाती विस्फोट में हत्या कर दी गई. बाद में इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली. इसी महीने में दो अन्य पत्रकारों की दक्षिणी कंधार और पूर्वी खोस्त प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी गई. Sharif Amiry @sharifamiry1 First half of 2018 is the bloodiest ever for journalists and media in #Afghanistan with 89 recorded cases of violence including 11 dead journalists #journalismisnotacrime The new six month report from @ajsc_afg is a gloomy read: http://bit.ly/2LppWSa 6:45 PM - Jul 18, 2018 8 See Sharif Amiry's other Tweets Twitter Ads info and privacy प्रेस सुरक्षा समूह ने बढ़ी हिंसा और इसके जारी रहने के अलावा आंतकवादी समूहों द्वारा अफगान पत्रकारों को दी जा रही धमकी को लेकर चिंता जाहिर की है. यह आतंकवादी समूह खास तौर से तालिबान और आईएस हैं. एजेएससी ने कहा, "2018 के इस समय के दौरान हिंसा की अधिकता अभूतपूर्व रही है.

अफगानिस्तान में बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच साल की पहली छमाही में 11 पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की मौत हुई है. एक स्वतंत्र मीडिया सुरक्षा समूह ने बुधवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ से अफगान जनर्लिस्ट सेफ्टी कमेटी (एजेएससी) ने कहा, “2018 के पहले छह महीने अफगानिस्तान में …

Read More »

पाकिस्तान के साथ मिलकर रक्षा उपकरण बनाएगा ईरान, भारत के लिए असमंजस की स्थिति

ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा है कि ईरान और पाकिस्तान संयुक्त रूप से रक्षा उपकरणों के निर्माण पर विचार कर रहे हैं. 'प्रेस टीवी' की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ, मेजर जनरल मोहम्मद बाकरी ने यह टिप्पणी पाकिस्तानी राष्ट्रपति मममून हुसैन के साथ इस्लामाबाद में एक बैठक के बाद की. रिपोर्ट में बाकरी के हवाले से बताया गया है कि ईरान और पाकिस्तान रक्षा उपकरणों को संयुक्त रूप से बनाने और इसे मुस्लिम राष्ट्रों की संयुक्त उपलब्धि के रूप में पेश करने के तौर पर काम कर रहे हैं. बैठक में हुसैन और बाकरी ने विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र सहित अलग-अलग क्षेत्रों में तेहरान-इस्लामाबाद संबंधों के महत्व को रेखांकित किया. वहीं, मंगलवार को बाकरी ने पाकिस्तानी नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी के साथ बैठक की. बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने सैन्य शिक्षा, पायलट ट्रेनिंग, सैन्य अभ्यास और दोनों देशों के रक्षा उद्योगों के बीच संपर्कों सहित कई विषयों पर चर्चा की. भारत के लिए असमंजस की स्थिति आपको बता दें कि एक तरफ जहां पाकिस्तान भारत का पड़ोसी मुल्क होने के बावजूद देश का कट्टर दुश्मन है, वहीं ईरान भारत के बड़े मित्र देशों में शामिल है. ऐसे में दोनों देशों का सैन्य उपकरण बनाने के लिए साथ आना भारत के लिए असमंजस की स्थिति पैदा करने वाला हो सकता है.

ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा है कि ईरान और पाकिस्तान संयुक्त रूप से रक्षा उपकरणों के निर्माण पर विचार कर रहे हैं. ‘प्रेस टीवी’ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ, मेजर जनरल मोहम्मद बाकरी ने यह टिप्पणी पाकिस्तानी राष्ट्रपति मममून हुसैन के साथ …

Read More »

Thai Cave Rescue : मौत की गुफा से निकलना चमत्कार जैसा

थाइलैंड की पानी से भरी एक गुफा में 18 दिनों तक फंसे रहने के बाद सुरक्षित निकाले गए वाइल्ड बोअर फुटबॉल टीम के बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बुधवार को अस्पताल से बाहर आने के बाद उन्होंने पहली बार मीडिया से बातचीत की और अपने सलामत रहने को चमत्कार बताया। गुफा से निकालने के बाद बच्चों को उत्तरी थाइलैंड में चियांग राई प्रांत के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से निकलने के समय वहां मौजूद लोगों ने बच्चों का जोरदार स्वागत किया। बाहर आने के बाद बच्चों ने एक छोटे से अस्थायी पिच पर फुटबाल खेला और उसके बाद अपनी जगह पर बैठे। थाम लुआंग गुफा में 12 बच्चे अपने फुटबॉल कोच समेत फंस गए थे। डरावनी गुफा में मौत से लड़कर निकले बच्चों ने मीडिया से बात करते हुए उन खौफनाक दिनों को याद किया। 14 साल के अदुल सैम-ऑन ने कहा कि यह एक चमत्कार है। हम लोगों के पास कई दिनों तक खाने का कोई सामान नहीं था। प्यास लगने पर बाढ़ का पानी पीना पड़ता था। उसने उस पल को भी याद किया, जब दो ब्रिटिश गोताखोरों ने उन लोगों को गुफा जाकर खोजा था। Thai Cave Rescue : गुफा से निकाले गए बच्चों के सामने अब उम्मीदों का बोझ यह भी पढ़ें उसने कहा कि मुझे उनके सवालों का जवाब देने से पहले बहुत कुछ सोचना पड़ा रहा था। टीम के एक अन्य बच्चे ने कहा कि शुरू के एक-दो दिन तो ज्यादा बुरा नहीं लगा। लेकिन, बाद में हम लोग थकने लग गए। टीम के सबसे छोटे सदस्य टाइटन ने बताया कि मैं बिल्कुल शक्तिहीन हो गया था। मैं कोशिश कर रहा था कि खाने के बारे में कुछ न सोचूं, ताकि भूख ज्यादा न लगे। एक अन्य ने कहा कि मैं तो बहुत डर गया था कि अब घर नहीं जा पाऊंगा। और यदि चला गया, तो मां से बहुत डांट पड़ेगी। इससे पहले टीम के बच्चों को तीन मिनी बसों में सवार होकर अस्पताल से निकलते देखा गया। इन बच्चों को निर्धारित समय से एक दिन पहले ही छुट्टी दे दी गई। बच्चे बुधवार को अपने-अपने घर पहुंच गए। थाइलैंड रेस्क्यू : थाई सरकार ने भारत को कहा शुक्रिया, जानिए बच्चों का हाल यह भी पढ़ें इस बीच, चिकित्सकों ने बच्चों के परिजनों से कहा है कि वे कम से कम एक महीने तक उन्हें पत्रकारों के संपर्क में नहीं आने दें। हालांकि, बताया जा रहा है कि बच्चे और उनके कोच की मानसिक और शारीरिक स्थिति ठीक है। गुफा तोड़ने का किया था प्रयास - Thai Cave Rescue : आस्ट्रेलियाई डॉक्टर की दवा ने बच्चों को निडर बनाया था यह भी पढ़ें -23 जून को फुटबॉल का प्रैक्टिस मैच खेलने के बाद वाइल्ड बोअर टीम के बच्चे अपने कोच के साथ एक घंटे के लिए गुफा में घुसे थे। -लेकिन, बारिश होने लगी और बच्चे गुफा में फंस गए। कोच एकापोल चांगथ्वांग ने बताया कि हमने गुफा को तोड़ने का प्रयास भी किया था। - थाईलैंड : 18 दिन से गुफा में फंसे बच्चे निकले सुरक्षित, 8 देशों के 90 गोताखोरों ने की मदद यह भी पढ़ें -उसने कहा कि हम लोगों ने पत्थर से गुफा की दीवार को तोड़ना शुरू किया। तीन-चार मीटर तक खोद भी डाला। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। -उसने यह भी कहा कि लगभग हर किसी को तैरना आता था। हालांकि, कुछ बच्चे अच्छे तैराक नहीं थे। इसलिए तैरकर निकलने का प्रयास नहीं किया।

थाइलैंड की पानी से भरी एक गुफा में 18 दिनों तक फंसे रहने के बाद सुरक्षित निकाले गए वाइल्ड बोअर फुटबॉल टीम के बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बुधवार को अस्पताल से बाहर आने के बाद उन्होंने पहली बार मीडिया से बातचीत की और अपने सलामत रहने …

Read More »

पाकिस्तान में चुनावी रैली के दौरान गिरा मंच, बाल-बाल बचे नेता

पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाले हैं, जिसके मद्देनजर राजनैतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार करने में लगी हैं. इसी दौरान पाकिस्तान के कबायली जिला मोहम्मद में जमात-ए-इस्लामी की रैली के दौरान मंच पर जमात-ए-इस्लामी के सारे बड़े-छोटे नेता मजूद थे, तभी अचानक मंच भर भराकर गिर गया. मंच जब गिरा तो किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला. मंच पर बैठे लोग गिर गए, वहीं रैली में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मंच पर वरिष्ठ नेताओं के साथ कई छोटे नेता भी मंच पर बैठ गए. स्टेज इतना वजन नहीं सह पाया और गिर गया. हालांकि मंच गिरने के कुछ ही देर बाद जमात-ए-इस्लामी के नेता अमीर सिराज उल हक सामने आए और हाथ हिलाकर उन्होंने समर्थकों को भरोसा दिलाया कि वो ठीक हैं. साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनके किसी भी कार्यकर्ता को गंभीर चोट नहीं आई है. उन्होंने मंच गिराने में किसी भी साज़िश को इंकार करते हुए कहा कि ज्यादा लोगों के मंच पर चढ़ने की वजह से ये हादसा हुआ. बता दें कि यह एक हफ्ते में दूसरी बार हुआ है, जब पाकिस्तानी पार्टियों की रैली के दौरान मंच गिरा है. इससे पहले 16 जुलाई को पाकिस्तान के नौशेरा में रैली के दौरान मंच गिरने पर पूर्व मुख्यमंत्री परवेज खट्टक को मामूली चोट लगी थी. गौरतलब है कि 25 जुलाई को पाकिस्तान में आम चुनाव हैं, इन चुनावों के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. इसी बीच ये हादसा हुआ.

पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाले हैं, जिसके मद्देनजर राजनैतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार करने में लगी हैं. इसी दौरान पाकिस्तान के कबायली जिला मोहम्मद में जमात-ए-इस्लामी की रैली के दौरान मंच पर जमात-ए-इस्लामी के सारे बड़े-छोटे नेता मजूद थे, तभी अचानक मंच भर भराकर गिर …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com