tosnews

उम्रकैद की सजा के बाद बेचैनी में कटी आसाराम की रात, करवटें बदलता रहा, नहीं आई नींद

नई दिल्ली: नाबालिग से रेप केस में जोधपुर की अदालत से उम्र कैद की सजा पाने वाले विवादित धर्मगुरु आसाराम की रात बेचैनी में गुजरी. वो रात भर करवटें बदलता रहा और उसे नींद नहीं आई. बीते करीब साढ़े चार साल से जेल की सलाखों में रहे आसाराम की बेचैनी की वजह ताउम्र जेल में रहने का फैसला है. आपको बता दें कि बुधवार को जोधपुर की एक निचली अदालत ने आसाराम को अपनी शिष्य के रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई और अपने आदेश में साफ कहा कि जब तक आसाराम जिंदा रहेगा, तब तक उसे जेल में ही रहना पड़ेगा. इस मामले में अदालत ने दो अन्य आरोपी को भी दोषी करार दिया, जबकि दो अन्य को बरी कर दिया. दूसरी ओर आसाराम पर फैसला आते ही महाराष्ट्र के अकोला में आसाराम के आश्रम में तोड़फोड़ की गई. संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने आसाराम के फोटो फाड़े, बैनर भी हटाए. कैदी नंबर 130 अदालत के फैसले के साथ ही अब आसाराम की नई पहचान कैदी नंबर 130 के तौर पर होगी. आसाराम जोधपुर की सेंट्रल जेल में अब तक विचाराधीन क़ैदी के तौर पर बंद था लेकिन दोषी साबित होते ही जेल में बंद आसाराम के दिन और रात बदल गए जाएंगे. आसाराम को जेल में घर का बना खाना भी मिल जाता था अब जेल का खाना खाना पड़ेगा. अब तक अपने कपड़े पहन सकता था, अब जेल के कपड़े पहनने पड़ेंगे. अभी तक आसाराम को जेल के अंदर किसी तरह का काम भी नहीं करना पड़ता था लेकिन अब करना पड़ेगा. अदालत का फैसला सुनते ही आसाराम रोने लगा. एक सेवक बरी, दूसरा सेवक पहुंचा जेल आसाराम का एक ख़ास सेवक प्रकाश उनके साथ जेल में बहाने से साथ रह रहा था लेकिनअब प्रकाश बरी हो गया है. आसाराम का दूसरा सेवक शरद चन्द्र आसाराम के पास पहुंच जाएगा क्योंकि उसे भी इस मामले में बीस साल की सजा सुनाई गई है. जमानत अर्जी के लिए कौन होगा वकील, अभी तय नहीं दोषी साबित होने के बाद आसाराम को जेल में कैदी नंबर 130 मिला है. आसाराम को अपनी सज़ा के निलम्बन और ज़मानत अर्ज़ी हाई कोर्ट में दायर करने का क़ानूनी अधिकार हासिल है लेकिन अगला वकील कौन होगा ये तय नहीं है. आसाराम की उम्र और उनकी बीमारियों का हवाला देकर अगले कुछ दिनो में उनके वक़ील जेल में काम करने से मुक्ति और खाना-दवाइयां मंगाने की छूट दिए जाने की अर्ज़ी भी अदालत में दाख़िल कर सकते है. पांच साल की नजरबंदी खत्म हुई: पीड़िता रेप केस में कथावाचक आसाराम को उम्रकैद की सजा पर पीड़िता ने कहा है कि उसकी पांच साल की नजरबंदी खत्म हुई. पीड़ित ने कहा कि पांच साल से उसके लिए हर दिन बुरे सपने की तरह रहा. पीड़ित के पिता ने कहा कि अब इंसाफ मिला है. जिन गवाहों की हत्या की गई थी उनकी आत्मा को आसाराम की सजा से शांति मिलेगी. पीड़िता यूपी की रहने वाली है.

 नाबालिग से रेप केस में जोधपुर की अदालत से उम्र कैद की सजा पाने वाले विवादित धर्मगुरु आसाराम की रात बेचैनी में गुजरी. वो रात भर करवटें बदलता रहा और उसे नींद नहीं आई. बीते करीब साढ़े चार साल से जेल की सलाखों में रहे आसाराम की बेचैनी की वजह …

Read More »

संत कहे जाने के बावजूद आसाराम के घृणित अपराध से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची

जोधपुर: आसाराम को एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाने वाली जोधपुर की एक विशेष ‘पॉक्सो’ अदालत ने कहा है कि 'संत कहे जाने के' बावजूद आसाराम ने घृणित अपराध किया और संतों में लोगों की आस्था को ठेस पहुंचायी. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अदालत के विशेष न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने 453 पन्नों के अपने फैसले में इस बात को लेकर दुख जताया कि आसाराम ने अपने घृणित कृत्य से ''ना केवल अपने अनुयायियों की आस्था को ठेस पहुंचायी, बल्कि आम लोगों में संतों की प्रतिष्ठा भी धूमिल की.'' न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने पीड़िता के पिता एवं उसके परिवार की आसाराम में आस्था की तरफ इशारा करते हुए कहा, ''उनके ( पीड़िता के पिता ) मन में आसाराम के लिए इतना सम्मान था कि उन्होंने अपने बेटे और बेटी, दोनों को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के गुरूकुल पढ़ने के लिए भेज दिया था. लेकिन उस ने बुरी शक्तियों के प्रभाव से मुक्त कराने के बहाने पीड़िता को अपने आश्रम बुलाकर उससे बलात्कार किया.'' पांच साल की नजरबंदी खत्म हुई: पीड़िता रेप केस में कथावाचक आसाराम को उम्रकैद की सजा पर पीड़िता ने कहा है कि उसकी पांच साल की नजरबंदी खत्म हुई. पीड़ित ने कहा कि पांच साल से उसके लिए हर दिन बुरे सपने की तरह रहा. पीड़ित के पिता ने कहा कि अब इंसाफ मिला है. जिन गवाहों की हत्या की गई थी उनकी आत्मा को आसाराम की सजा से शांति मिलेगी. पीड़िता यूपी की रहने वाली है. आसाराम की नई पहचान कैदी नंबर 130 आसाराम की नई पहचान अब कैदी नंबर 130 के तौर पर होगी. जानकारी के मुताबिक फैसले बाद आसाराम जेल में पहली रात बेचैनी में गुजारी. आसाराम को जेल में घर का बना खाना भी मिल जाता था अब जेल का खाना खाना पड़ेगा. अब तक अपने कपड़े पहन सकता था, अब जेल के कपड़े पहनने पड़ेंगे. अभी तक आसाराम को जेल के अंदर किसी तरह का काम भी नहीं करना पड़ता था लेकिन अब करना पड़ेगा.

 आसाराम को एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाने वाली जोधपुर की एक विशेष ‘पॉक्सो’ अदालत ने कहा है कि ‘संत कहे जाने के’ बावजूद आसाराम ने घृणित अपराध किया और संतों में लोगों की आस्था को ठेस पहुंचायी. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण …

Read More »

Big Accident: स्कूली वैन ट्रेन से टकरायी 12 बच्चों सहित 13 की मौत, चारों तरफ मचा हड़कम्प!

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज एक दर्दनाक हादसे में स्कूली बच्चों से भरी वैन एक पैसेंजर ट्रेन से टकरा गयी। इस हादसे में अब तक 12 बच्चों सहित 13 की मौत हो चुकी है। वहीं सात बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूपी के …

Read More »

विनायक की बुधवार को वंदना का महत्व

विनायक

हमारी भारतीय संस्कृति मे प्रथम पूज्य गणपति जी को माना जाता है किसी भी शुभ काम मे सबसे पहले आराधना  गणेश जी की जाती है, जो विघ्न हर्ता है और सभी कष्टों का निवारण करने वाले है. ऋद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं. और शिव गौरी के पुत्र …

Read More »

हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ के इस महत्व से बहुत ही कम लोग परिचित हैं

हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। इसका सम्बध भगवान विष्णु से है। इसके साथ ही यह मानव जीवन कि कई प्रकार कि समस्या के समाधान के लिए भी उपयुक्त माना गया है। ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होते रहता है। ऋग्वेद में इसे देव वृक्ष भी माना गया है। यजुर्वेद में यह हर यज्ञ की जरूरत बताया गया है। अथर्ववेद में इसे देवताओं का निवास स्थान बताया गया। इसका उल्लेख बौद्ध पौराणिक इतिहास के साथ-साथ रामायण, गीता, महाभारत, सभी धार्मिक हिन्दू ग्रंथों में भी किया गया है, स्कंदपुराण में पीपल के बारे में उल्लेख किया है। इसमें कहा गया है कि पीपल के जड़ में भगवान विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण, पत्तों में हरि और फलों में सभी देवताओं के साथ अच्युत देव निवास करते हैं। मान्यता है कि इस पेड़ को प्रणाम करने से सभी देवता प्रसन्न होते हैं। पीपल के पेड़ को अक्षय वृक्ष कहा जाता है क्योंकि इसके पत्ते कभी समाप्त नहीं होते हैं। पीपल के पत्ते एक साथ कभी नहीं झड़ते हैं और फिर नए पत्ते आने पर पेड़ को हरा-भरा बना देते हैं। पीपल की यह खूबी जन्म-मरण के चक्र को भी दर्शाती है। पीपल के नीचे बैठकर तप करने से महात्मा बुद्ध को इस सच्चाई का ज्ञान प्राप्त हुआ था। शास्त्रों के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति पीपल के नीचे शिवलिंग स्थापित कर पूजा करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। पीपल के नीचे हनुमान चालीसा पढ़ने से चमत्कारी लाभ मिलता है। ‘ऊं चैतन्य अव्क्षत्थाय शरणम् नम:’ मंत्र ध्यान करते हुए सफेद तिल और दूध से पीपल के पेड़ को अर्ध्य दें। इससे पितृ दोष खत्म हो जाते हैं। ऐसा करने से शनि की कृपा भी बनी रहती है।

हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। इसका सम्बध भगवान विष्णु से है। इसके साथ ही यह मानव जीवन कि कई प्रकार कि समस्या के समाधान के लिए भी उपयुक्त माना गया है। ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ में सकारात्मक ऊर्जा का …

Read More »

2 महीने बाद ऑफिस लौटे अभिषेक, बेटी आराध्या ने दिया ये सरप्राइज

अभिषेक बच्चन पिछले दिनों कश्मीर में फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग कर रहे थे. वहां से वापस आने के बाद जब वे 2 महीने बाद अपने ऑफिस गए तो उन्हें वहां एक सरप्राइज मिला. जो कि किसी और ने नहीं, उनकी बेटी आराध्या ने दिया था. ShareTweetGoogle Plus Youtube 2 महीने बाद ऑफिस लौटे अभिषेक, बेटी आराध्या ने दिया ये सरप्राइज 2 / 6 दरअसल, अभिषेक को ऑफिस में हाथ से लिखा हुआ एक स्पेशल नोट मिला था. इसे आराध्या ने लिखा था. जूनियर बच्चन को ऑफिस पहुंचते ही बेटी की तरफ से एक वेलकम नोट मिला. जिसमें लिखा था- आई लव यू पापा. ShareTweetGoogle Plus Youtube 2 महीने बाद ऑफिस लौटे अभिषेक, बेटी आराध्या ने दिया ये सरप्राइज 3 / 6 अभिषेक ने बेटी से मिले इस गिफ्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, जब आप 2 महीने बाद ऑफिस जाए और बेटी ने आपके लिए एक नोट छोड़ा हो. #mydaughterbestest ShareTweetGoogle Plus Youtube 2 महीने बाद ऑफिस लौटे अभिषेक, बेटी आराध्या ने दिया ये सरप्राइज 4 / 6 सोशल मीडिया पर आराध्या द्वारा डैड को दिए सरप्राइज की फैंस सराहना रहे हैं. सभी ने इसे बहुत क्यूट बताया है. तो किसी ने लिखा है कि आप बहुत लकी हैं. ShareTweetGoogle Plus Youtube 2 महीने बाद ऑफिस लौटे अभिषेक, बेटी आराध्या ने दिया ये सरप्राइज 5 / 6 बता दें, अभिषेक 2 साल बाद फिल्म मनमर्जियां से सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं. फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं. वे आखिरी बार हाउसफुल में 2016 में नजर आए थे. इसके बाद वे परदे से गायब रहे. ShareTweetGoogle Plus Youtube 2 महीने बाद ऑफिस लौटे अभिषेक, बेटी आराध्या ने दिया ये सरप्राइज 6 / 6 मूवी में अभिषेक बच्चन लीड रोल प्ले करेंगे और उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल के अंत में या अगले साल की शुरूआत में रिलीज होगी.

  अभिषेक बच्चन पिछले दिनों कश्मीर में फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग कर रहे थे. वहां से वापस आने के बाद जब वे 2 महीने बाद अपने ऑफिस गए तो उन्हें वहां एक सरप्राइज मिला. जो कि किसी और ने नहीं, उनकी बेटी आराध्या ने दिया था. दरअसल, अभिषेक को ऑफिस …

Read More »

दादा बनना चाहते हैं ऋषि‍ कपूर, कहा- रणबीर करें शादी

संजू फिल्म में अपने किरदार के लिए सराहना बटोर रहे रणबीर कपूर की इस परफॉर्मेंस को उनके पिता ऋषि‍ कपूर ने भी मजेदार बताया है. लेकिन अब ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में रणबीर को लेकर कहा है कि वह चाहते हैं कि रणबीर अब शादी कर लें और बच्चे पैदा करें. रणबीर की फिल्म SANJU का टीजर जारी, कुछ ही मिनट में वायरल अपनी आने वाली फिल्म 102 नॉट आउट के ट्रेलर के प्रमोशन के दौरान ऋषि‍ रणबीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि अब वह पहले के मु‍काबले एक प्यार करने वाले पिता बन चुके हैं. ऋषि‍ ने बताया कि पहले काम की वजह से वह रणबीर के साथ कम समय बिताते थे. ऋषि बोले, 'मैंने कभी अपने बेटे को एक दूसरे की पीठ थपथपाने जैसी आजादी है. हम दोनों के बीच एक महीन पर्दा सा हमेशा रहा है. ये बिल्कुल ऐसे था जैसे हिस्ट्री रिपीट हो रही हो, ऐसा ही रिश्ता मेरा मेरे पिता के साथ था. मैं अब चाहता हूं कि रणबीर शादी कर ले और कुछ बच्चे पैदा कर ले ताकी मैं दादा बनूं और हर चीज को संभालूं.' ब्रेकअप के 5 साल बाद दीपिका से यूं बात करते दिखे रणबीर, वीडियो Viral ऋषि‍ कपूर ने रणबीर की अगली फिल्म संजू के हिट हो रहे टीजर को लेकर भी बात की उन्होंने कहा कि रणबीर की फिल्म में परफॉर्मेंस की सराहना के लिए उन्हें कई फोन और मैसेज आ रहे हैं. ऋषि ने बताया कि रणवीर शुरू से ही एक अलग करि‍यर ग्राफ बनाना चाहते हैं. कुछ फिल्में उनकी जरूर फ्लॉप हुई हैं जैसे जग्गा जासूस और बॉम्बे वेलवेट लेकिन ऐसा कोई एक्टर नहीं जिसका रिकॉर्ड 100 परसेंट रहा हो.'

संजू फिल्म में अपने किरदार के लिए सराहना बटोर रहे रणबीर कपूर की इस परफॉर्मेंस को उनके पिता ऋषि‍ कपूर ने भी मजेदार बताया है. लेकिन अब ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में रणबीर को लेकर कहा है कि वह चाहते हैं कि रणबीर अब शादी कर लें और बच्चे …

Read More »

बिग बॉस के बाद हिना खान को मिला पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट

बिग बॉस फेम हिना खान के फैन्स के लिए खुशखबरी है. बिग बॉस 11 शो के बाद हिना खान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट साइन कर लिया है और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. ये प्रोजेक्ट एक शॉर्ट फिल्म है जिसे अंकुश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं.अंकुश भट्ट …

Read More »

स्मार्टफोन की दुनिया में दिनभर रहेगी रेडमी नोट 5 की चर्चा, यह है वजह…

चाइनीज स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी शाओमी आज अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा देने जा रही है. दरअसल, कंपनी रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन को आज पूरे 24 घंटे के लिए फ्लैश सेल पर उपलब्ध करा रही है. इससे पहले भी यह बेहतरीन स्मार्टफ़ोन कई बार फ्लैश सेल में उपलब्ध हो चुका है, लेकिन वह कुछ ही मिनटों के बाद डिवाइस ऑउट ऑफ स्टॉक हो जाता था. ख़बरों की माने तो यह सेल आज से दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. जो कि कल तक चलेगी. ऐसे उम्मीदवार जो इस स्मार्टफ़ोन को खरीदना चाहते हैं, वे इस फ़ोन को गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर के विकल्प के साथ अपना बना सकते हैं. इस बेहतरीन स्मार्टफ़ोन की क़ीमत की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट यानी 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले फ़ोन को ग्राहक 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं इसके 3GB रैम और 4GB रैम वाले वेरिएंट्स को 8,999 और 10,999 की कीमत में प्राप्त किया जा सकता हैं. जानिए क्या मिलेगा ऑफर... शाओमी के रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन को खरीदने पर आपको कई ऑफर्स भी प्रदान होंगे. इसे फ्लिपकार्ट की सहायता से खरीदने पर आप बैंक ऑफर और नो कोस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं. वहीं एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड धारक ग्राहकों को आज इस फ़ोन की खरीदी पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट प्रदान कर सकती हैं.

चाइनीज स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी शाओमी आज अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा देने जा रही है. दरअसल, कंपनी रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन को आज पूरे 24 घंटे के लिए फ्लैश सेल पर उपलब्ध करा रही है. इससे पहले भी यह बेहतरीन स्मार्टफ़ोन कई बार फ्लैश सेल में उपलब्ध हो चुका …

Read More »

डबल कैमरा फोन के बाद अब ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन

अब तक डबल कैमरा के साथ तो स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध थे लेकिन हुवावै ने अपना ट्रिपल कैमरा फोन लॉन्च कर दिया है. P20 प्रो स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है. आप यदि फोटोग्राफी करने के दीवाने है तो ये फोन आपको पसंद आ सकता है. यह पहला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला फोन है. इस सेटअप में 40MP RGB सेंसर, 8MP 3X टेलीफोटो सेकेंडरी सेंसर और 20MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. हुवावै P20 प्रो को आप 64999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं. P20 लाइट की कीमत 19999 रूपये है. इन स्मार्ट फोन की प्री ऑडर बुकिंग आप आज से ही कर सकते हैं. 3 मई से आप इस फोन को अमेजन पर भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बाजार में अभी तीन कलर में उतारा है. ब्लू कलर के साथ ही ट्वाइलाइट और ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है. इस फोन में आपको बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए P20 प्रो 6.1 इंच फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले के साथ 18.7:9 का आस्पेक्ट रेश्यो है. फोन में हुवावै के AI आधारित किरिन 970 ओक्टा-कोर SoC के साथ न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट दिया गया है. P20 प्रो में एचडी रिजोल्यूशन के साथ 960 फ्रेम प्रति सेकंड से स्लो मोशन वीडियोज रिकॉर्ड की जा सकती हैं

अब तक डबल कैमरा के साथ तो स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध थे लेकिन हुवावै ने अपना ट्रिपल कैमरा फोन लॉन्च कर दिया है. P20 प्रो स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है. आप यदि फोटोग्राफी करने के दीवाने है तो ये फोन आपको पसंद आ सकता है. यह …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com