सोलर लाइट से करें घर को जगमग, जानिए कितना पड़ेगा सस्ता

गर्मी का मौसम और उसपर बिजली की आवाजाही। अगर ज्यादा बिजली उपयोग की तो बिजली बिल की चिकचिक। आखिर इन सभी समस्याओं से छुटकारा कैसे पाया जाए। इसका एक ही उपाय है सौर ऊर्जा, लेकिन यह इतना महंगा  होता है कि सब लोग इसे अपने घर में लगा पाए यह संभव नहीं है। ऐसे में एक ऐसे उत्पाद के बारे में आपको बताएंगे जो न केवल सस्ता है बल्कि घरों में सौर ऊर्जा से रोशनी भी फैलाएगा। यह काफी सस्ता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

क्या है सोलर लाइट
गर्मी में कुछ भी चलाएंगे तो बिल आना ही है। चाहे लाइट चलाएं या फिर पंखा या फिर एसी या कूलर। आपको हमेशा बिल के लिए तैयार रहना चाहिए। लेकिन सोलर ऊर्जा की वजह से आप बिना किसी झंझट के बिजली बिल से मुक्ति पा सकते हैं। इसके लिए आपको सोलर लाइट लाना होगा। इसकी खासियत है कि यह रात में अपने आप जल जाएगी और दिन में बंद हो जाएगी। इससे बेवजह की बिजली नहीं खर्च होगी। यह काफी सस्ता है और इसे आनलाइन खरीद सकते हैं।

क्या है कीमत और खासियत
यह सोलर लाइट सिर्फ धूप से ही चार्ज हो जाएगा। इसे आप चाहें तो अपने घर के बाहर लगाएं या फिर गेट में प्रकाश करने के लिए। अधिकतर कालोनियों में अंधेरा होता है ऐसे में यह बिजली काफी हद तक सहायता कर सकती है। इसमें मोशन सेंसर लगा हुआ है जो अपने आप जलता और बंद होता है। यह धूप से पूरी तरह चार्ज हो जाता है। इसमें सेंसर भी लगा होता है जो आपको इसे जलाने की जहमत उठाने नहीं देता है। यह आपको 300 रुपए तक बाजार में मिलेगा, लेकिन आप इसे आनलाइन 250 रुपए तक में खरीद सकते हैं। इसमें बैटरी भी है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com