ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत से उत्साहित बांग्लादेशी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, कहा- सीरीज जीत हमारा लक्ष्य....

ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत से उत्साहित बांग्लादेशी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, कहा- सीरीज जीत हमारा लक्ष्य….

बांग्लादेश ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 20 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर बांग्लादेश की यह पहली जीत है। बांग्लादेश को साल 2000 में टेस्ट दर्जा मिला था और वह 17 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को इस फॉर्मेट में हराने में कामयाब हो सका। शाकिब अल हसन (5/85) के नेतृत्व में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी चौथे दिन ही 244 रन पर समेट दी। शाकिब ने 85 रन देकर पांच विकेट झटके। तैजुल इस्लाम को तीन और मेहदी हसन मेराज को दो विकेट मिले।ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत से उत्साहित बांग्लादेशी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, कहा- सीरीज जीत हमारा लक्ष्य....दिलीप ट्रॉफी के कार्यक्रम का हुआ बड़ा खुलासा, अब इस टीम के कप्तान होंगे सुरेश रैना

इस जीत के बाद उत्साहित बांग्लादेश के कप्तान ने सीरीज जीतने को अपना लक्ष्य बताते हुए कहा, ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी शानदार है। जीत का यह अहसास काफी खास है। मेरी टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, खासतौर से शाकिब। घरेलू परिस्थितियों में हमारा प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले टेस्ट में हम जीत के करीब थे और दूसरे में हमने जीत दर्ज की। सबसे अहम खुद पर भरोसा है और हमारे स्पिनरों ने बेहद कमाल का प्रदर्शन किया है। अब हमारा बांग्लादेश का लक्ष्य सीरीज जीतना है।’

हार से निराश ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, यह एक बेहद शानदार टेस्ट मैच था। बांग्लादेश को जीत का श्रेय मिलना चाहिए। जिस अंदाज में उनकी टीम खेली, वह तारीफ के काबिल है। मुझे लगता है कि पहली पारी में शाकिब और तमीम के बीच हुई साझेदारी से मैच का रुख बदला। हमने इसके बावजूद बेहतरीन वापसी की थी और उन्हें दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने से रोका लेकिन बाउंस और स्पिन ने दूसरी पारी में मेजबान टीम का बखूबी साथ दिया। पहली पारी में हम बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि अंत में कुछ रन ही कम रह गए।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 4 सितंबर से चिटगांव में  खेला जाएगा। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com