ये भी पढ़ें: अभी-अभी: PM मोदी ने लिया बड़ा फैसला, अब ‘चीन-पाक’ को हरकतों पर असमान से रखी जायेगी नजर
बहरहाल, बाएं हाथ के बल्लेबाज को अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए कम से कम दो चार दिवसीय मैच मिलेंगे। हालांकि, ऐसी उम्मीद कम है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू होने वाली वन-डे सीरीज में चुना जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में खेलने वाले टीम इंडिया के ओपनर अभिनव मुकुंद ‘इंडिया रेड’ की कप्तानी करेंगे। सौरव गांगुली के हस्तक्षेप के बाद बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी को शामिल किया।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: आज लंका पर जीत और इतिहास को यादगार बनाने के लिए मैदान में उतरेगी ‘टीम इंडिया’
टीमें:
इंडिया ग्रीन: पार्थिव पटेल (कप्तान), मुरली विजय, आर समर्थ, पी चोपड़ा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, अंकित बावने, शाहबाज नदीम, परवेज रसूल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, मयंक डागर, नितिन सैनी, अनिकेत चौधरी।
इंडिया ब्लू: सुरेश रैना (कप्तान), समित गोहेल, केएस भरत, एआर इस्वारन, मनोज तिवारी, दीपक हूडा, विजय शंकर, इशान किशन, जयंत यादव, भार्गव भट्ट, केएम गांधी, इशांत शर्मा, अंकित राजपूत, एस कामत और जयदेव उनाडकट।