दिलीप ट्रॉफी के कार्यक्रम का हुआ बड़ा खुलासा, अब इस टीम के कप्तान होंगे सुरेश रैना

भारत के घरेलू क्रिकेट का प्रमुख टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी के आयोजन की तारीखें तय हो चुकी हैं। इस साल दिलीप ट्रॉफी कानपुर और लखनऊ में 7 से 29 सितंबर तक खेली जाएगी। टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना को ‘इंडिया ब्लू’ की कप्तानी सौंपी गई है।दिलीप ट्रॉफी के कार्यक्रम का हुआ बड़ा खुलासा, अब इस टीम के कप्तान होंगे सुरेश रैना
रैना को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वन-डे सीरीज में मौका नहीं मिला, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने के लिए मंच मुहैया कराया है। बता दें कि पिछले साल की तरह दिलीप ट्रॉफी फ्लड लाइट्स के नीचे यानी डे/नाईट टेस्ट के जैसे खेली जाएगी। सभी मैच ‘पिंक (गुलाबी) बॉल’ से खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: PM मोदी ने लिया बड़ा फैसला, अब ‘चीन-पाक’ को हरकतों पर असमान से रखी जायेगी नजर

रैना ने अक्टूबर 2015 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई वन-डे मैच नहीं खेला है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज में इसलिए टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि ऐसी रिपोर्ट आई थी कि वो ‘यो-यो’ टेस्ट पास नहीं कर पाए थे।

बहरहाल, बाएं हाथ के बल्लेबाज को अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए कम से कम दो चार दिवसीय मैच मिलेंगे। हालांकि, ऐसी उम्मीद कम है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू होने वाली वन-डे सीरीज में चुना जाएगा।

दिलीप ट्रॉफी में इंटरनेशनल स्टार्स का दिखेगा जलवा

मुरली विजय

दिलीप ट्राफी में टीम इंडिया के स्पेशलिस्ट टेस्ट ओपनर मुरली विजय भी खेलते हुए नजर आएंगे। विजय फिलहाल कलाई की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगी थी। इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विजय खेल नहीं सके थे। दाएं हाथ का बल्लेबाज ‘इंडिया ग्रीन’ का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएगा, जिसकी कप्तानी पार्थिव पटेल करेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में खेलने वाले टीम इंडिया के ओपनर अभिनव मुकुंद ‘इंडिया रेड’ की कप्तानी करेंगे। सौरव गांगुली के हस्तक्षेप के बाद बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी को शामिल किया।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: आज लंका पर जीत और इतिहास को यादगार बनाने के लिए मैदान में उतरेगी ‘टीम इंडिया’

दिलीप ट्रॉफी के दो मैच कानपुर और दो मैच लखनऊ में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल पांच दिन का होगा, जो 25-29 सितंबर तक खेला जाएगा। पिछले साल की तरह टूर्नामेंट में कुल 45 क्रिकेटर तीन टीमों का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।

टीमें:

इंडिया रेड: अभिनव मुकुंद (कप्तान), प्रियांक पांचाल, सुदीप चेटर्जी, इशांक जग्गी, अम्बाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, बाबा इंद्रजीत, के गौतम, कर्ण शर्मा, बेसिल थंपी, धवल कुलकर्णी, अशोक डिंडा, राहुल सिंह और सीवी मिलिंद।

इंडिया ग्रीन: पार्थिव पटेल (कप्तान), मुरली विजय, आर समर्थ, पी चोपड़ा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, अंकित बावने, शाहबाज नदीम, परवेज रसूल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, मयंक डागर, नितिन सैनी, अनिकेत चौधरी।

इंडिया ब्लू: सुरेश रैना (कप्तान), समित गोहेल, केएस भरत, एआर इस्वारन, मनोज तिवारी, दीपक हूडा, विजय शंकर, इशान किशन, जयंत यादव, भार्गव भट्ट, केएम गांधी, इशांत शर्मा, अंकित राजपूत, एस कामत और जयदेव उनाडकट।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com