Big News:जब फोटोग्राफर को गिरता हुए देख राहुल गांधी खुद उसके पास पहुंचे!

ओडिशा: अपने संसदीय क्षेत्र यूपी के रायबरेली दौरे की समाप्ति के बाद शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ओडिशा के भवनेश्वर के दौरे पर पहुंचे। यहां छात्रों और युवा उद्यमियों को संबोधित करने के अलावा उनकी एक जनसभा का कार्यक्रम था। मगर इस दौरे के बीच एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिले जब भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी की तस्वीर खींच रहा फोटोग्राफर लडख़ड़ाकर गिर गया।

जैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष की नजर पड़ी वह उसे उठाने के लिए खुद आगे बढ़ गए। इसके अलावा एक कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा कि नरेंद्र मोदी जी की तरह नहीं जो समझते है कि उन्हें सबकुछ पता है और सुझाव की कोई गुंजाइश नहीं है। यह अंतर है भाजपा और कांग्रेस में।

बैंकिंग सेक्टर आज उद्योगपतियों के हाथों में हैं। उनके कर्ज माफ किए जाते हैं मगर आम आदमी के नहीं। सूचना का अधिकार आरटीआई मध्यम वर्ग को सबसे बड़ा अधिकार मिला था मगर अब इसकी मौत हो रही है। कृषि में क्रांति की जरुरत है। यहां वहां कर्जमाफी करने से समस्या का हल नहीं होगा। हमारी शिक्षा भी रोजगार पैदा करने वाली नहीं है। उदारीकरण की हमारी नीति ने मिडिल क्लास को जन्म दिया था। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हमें निवेश करने की जरुरत है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com