Big News: सर्वदलीय बैठक ने पीएम के न आने से नाराज हुए शरद पवार!

पुणे: पुलवामा आतंकी हमले के बाद केन्द्र द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक ने पीएम मोदी की मौजूदगी न होने से विपक्ष नाराज है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर राजग सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा कि एक ऐसे गंभीर मुद्दे पर बैठक में शामिल होने के बजाए मोदी ने रैली को संबोधित करना चुना। शरद पवार ने यहां पत्रकारों से कहाए शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। असल में हमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मोदी बैठक में शामिल हो रहे हैं यह मान कर हम सब दिल्ली गए क्योंकि यह पुलवामा में आतंकी हमला राष्ट्र पर हमला था।

उन्होंने कहा वहहां पहुंचने पर हमें मालूम हुआ कि प्रधानमंत्री बैठक में नहीं होंगे। जब सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और ऐसी गंभीर स्थिति थी तब प्रधानमंत्री को बैठक में मौजूद रहना चाहिए था। लेकिन वह महाराष्ट्र के धुले और यवतमाल में रैलियों को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने हमारी आलोचना की। भाजपा-शिवसेना के गठबंधन के बारे में पूछने पर पवार ने कहा कि यह तो होना ही था। भाजपा और शिवसेना ने सोमवार को अपने गठबंधन का ऐलान किया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com