कुछ दिनों पहले ही ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने कम एडमिशन के चलते देश के 800 इंजीनियरिंग कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया है। ऐसे में इंजीनियरिंग छात्रों में निराशा का माहौल बना हुआ है लेकिन अब केंद्र सरकार ने उनके लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UIDAI अब युवा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स का आवेदन आमंत्रित कर रही है। ये आवेदन आधार कार्ड के लिए काम करने का है। बस की टक्कर से छात्र की मौत पर हुआ भारी बवाल, स्कूल पर हमला, तोड़फोड़….
आपको बता दें कि जिसके पास भी सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर डिजाइन, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, बायोमेट्रिक्स, क्रिप्टोग्राफी, साइबर सिक्योरिटी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे कोर्स में 2 साल का अनुभव हो, वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स भी इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
UIDAI में बायोमेट्रिक्स के लिए करना होगा काम