साध्वी रेप केस में सजा काट राम रहीम कहीं डुप्लीकेट तो नहीं। इस बात को लेकर लोगों में और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।UPPSC की परीक्षाओं में अब नहीं चलेगी तुक्केबाजी, इंटरव्यू स्थल पर लगेंगे जैमर
सोशल मीडिया में किए जा रहे दावे पर सिरसा की जनता को भी ये भरोसा होने लगा है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने प्लास्टिक सर्जरी के जरिए अपना डुप्लीकेट तैयार किया था, क्योंकि पूरी सरकार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के आगे नत मस्तक थी।
सोशल मीडिया में हो रहे इस दावे को लेकर सिरसा में चर्चा का बाजार काफी गर्म हो चुका है। चाहे पान की दुकान हो या नाई की, गली हो या बाजार, सरकारी दफ्तर हो या गांव की चौपाल सब जगहों पर यही बातें हो रही कि जेल में बंद डेरा प्रमुख नकली है या नकली।
असली डेरा चीफ सरकार की मदद से कई दिनों पहले ही विदेश भाग गया। लोग 15 से 17 अगस्त तक डेरा में आयोजित कार्यक्रमों में खींची गई फोटो से जेल में बंद डेरा प्रमुख का मिलान करके शर्तें लगा रहे हैं कि जेल में डेरा प्रमुख का डुप्लीकेट सजा काट रहा है।
स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बुलवाकर सर्जरी कराने की चर्चा
विदेश से प्लास्टिक सर्जरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बुलवाया गया हो और उसने डेरा के अस्पताल में ही डेरा प्रमुख के नजदीकी शख्स की प्लास्टिक सर्जरी करके उसे गुरमीत राम रहीम जैसा बना दिया हो। इस प्रकार की सर्जरी में कई महीने लगते हैं और डेरा के अंदर खुफिया तरीके से इस सर्जरी को किया जा सकता है, क्योंकि बिना डेरा प्रमुख के इशारे से डेरा सच्चा सौदा के अंदर परिंदा भी पर नहीं मार सकता था।
डेरा प्रमुख को काफी समय पहले ही अपने ऊपर सीबीआई कोर्ट में चल रहे मामलों के संबंध में ये अंदाजा हो चुका था कि एक न एक दिन उसे जेल जाना पड़ सकता है। ऐसे में उसने बचने के लिए हर प्रकार से एडी चोटी का जोर रखा रहा था। ऐसी चर्चा है कि संभवत: इसलिए डेरा प्रमुख ने प्लास्टिक सर्जरी के जरिए अपना डुप्लीकेट तैयार किया हो।
दोषी के फिंगर प्रिंट लेने के बाद उसे जेल में छोड़ा जाता है। पुलिस जेल प्रशासन को दोषी की मेडिकल रिपोर्ट सौंपती है। इसके बाद जेल प्रशासन मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दोषी चोट व निशान को कागजों में दर्ज कर लेता है। मेडिकल जांच में ऐसा कुछ नहीं देखा जाता कि जिस शख्स को सजा हुई है क्या वो वही असल शख्स है जिसने अपराध को अंजाम दिया।
17 अगस्त को दाड़ी और बाल छोटे थे
17 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का जन्म दिवस मनाया जा रहा था। इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा अतिथि के रूप में पहुंचे थे। शिक्षा मंत्री ने डेरा प्रमुख के पैरों में गिरकर प्रणाम करते 51 लाख रुपये डेरा को देने की घोषण किया।
मीडिया कर्मियों ने डेरा मुखी और रामविलास शर्मा की फोटो अपने कैमरों में कैद की। इस तस्वीर में डेरा मुखी की दाड़ी के बाल और सिर के बाल ज्यादा बड़े नहीं दिख रहे, जबकि सात दिन बाद जब डेरा मुखी सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी करार दिया गया तब उनकी दाड़ी व बाल काफी लंबे दिख रहे हैं। सात दिनों में किसी भी शख्स के बाल इतनी जल्दी बढ़ नहीं सकते। इसको लेकर भी लोगों में काफी चर्चा हो रही है।
डीएनए टेस्ट करवाए कोर्ट
शहरवासियों में चल रही चर्चा में लोगों ने ये बोलना शुरू कर दिया है कि सरकार की बातों पर भरोसा नहीं, इसलिए अदालत जेल में कैद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख का डीएनए टेस्ट करवाकर रिपोर्ट को सार्वजनिक करें, ताकि जनता को भरोसा हो सके कि जेल में कैद शख्स डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ही है।