उत्तर प्रदेश को इसी माह तीन हजार से अधिक नए मेडिकल अफसर मिल जाएंगे।ब्लू व्हेल गेम के जाल में फंसा एक और युवक, नदी में कूदकर की खुदकुशी…..
हाल ही में संपन्न मेडिकल अफसर (एलोपैथिक चिकित्साधिकारी) पद के लिए हुए इंटरव्यू के परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इसी माह घोषित करने जा रहा है।
इसके अलावा तीन अन्य परीक्षाओं के परिणाम भी सितंबर में घोषित कर दिए जाएंगे।
आयोग की मंशा है कि परिणाम घोषित करने में बिल्कुल विलंब न किया जाए ताकि प्रतियोगी छात्रों के बीच आयोग की साफ-सुथरी छवि को स्थापित किया जा सके।
आयोग ने इस माह जिन भर्ती परिणामों को घोषित करने का निर्णय लिया है, उनमें पुरानी भर्ती सहायक निजी सचिव (एपीएस)-2010 है।
इस परीक्षा का परिणाम सात साल से लंबित पड़ा है। परिणाम के लिए अभ्यर्थी आयोग के चक्कर लगाते रहे लेकिन तत्कालीन अफसर परीक्षा परिणाम दबाकर बैठे रहे।
आयोग में बदलाव के बाद अब इस परिणाम को भी घोषित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ हाल ही में संपन्न मेडिकल अफसर के 3286 पदों के लिए इंटरव्यू के परिणाम भी इसी माह घोषित किए जाएंगे।
आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ)-2015 और राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता पद पर भी भर्ती परिणाम इसी माह घोषित करने का निर्णय लिया है।
आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार चारों परीक्षाओं के परिणाम लगभग तैयार हैं। परिणाम सितंबर में घोषित कर दिए जाएंगे।