ओमिक्रोन को लेकर बिल गेट्स की डरा देने वाली चेतावनी, कही ये बात

वाशिंगटन, कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन कई देशों में फैल चुका है। अमेरिका और यूके में तो ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैल रहा है। वही, भारत में भी ओमिक्रोन के 200 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। ओमिक्रोन के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने चिंता जाहिर की है। बिल गेट्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि दुनिया महामारी के सबसे बुरे दौर में प्रवेश कर सकती है क्योंकि इस वैरिएंट के परिणामस्वरूप दुनिया में अब तक सबसे खराब वृद्धि देखने को मिल सकती है।

बिल गेट्स ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अपनी ज्यादातर छुट्टियों के प्लान को कैंसल कर दिया है, क्योंकि उनके कई दोस्त इस नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘ओमिक्रोन किसी भी वायरस की तुलना में सबसे तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रोन के मामले जल्द ही सभी देशों में देखने को मिलेंगे।’

एक दूसरे का ख्याल रखने की सलाह

बिल गेट्स ने दावा किया कि ये डेल्टा की तुलना में कम गंभीर है, लेकिन इसके मामलों में सबसे ज्यादा उछाल होगा क्योंकि ये सबसे ज्यादा संक्रामक है। उन्होंने लोगों को COVID-19 वैक्सीन के बूस्टर शॉट्स लेने की सलाह देते हुए कहा कि यह सबसे अच्छी सुरक्षा देता है। बिल गेट्स ने ट्वीट में आगे कहा, ‘इस बीच, हम सभी को एक-दूसरे का ख्याल रखना होगा, खासतौर से उनका जो ज्यादा कमजोर या संवेदनशील हैं। भले ही वे सड़कों या फिर किसी और देश में रहते हों। इसका मतलब ये है कि हमें मास्क पहनना, बड़े आयोजनों से बचना और वैक्सीन लगवानी होगी। बूस्टर डोज लेने से ज्यादा सुरक्षा मिलेगी।

2022 में खत्म हो सकती है महामारी

बिल गेट्स ने आगे कहा कि एक अच्छी खबर भी है। ओमिक्रोन इतनी तेजी से आगे बढ़ता है कि एक बार जब यह किसी देश में हावी हो जाता है, तो वहां लहर 3 महीने से कम समय तक चलनी चाहिए। वे कुछ महीने खराब हो सकते हैं, लेकिन मेरा अब भी मानना ​​है कि अगर हम सही कदम उठाते हैं तो 2022 में महामारी खत्म हो सकती है।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com