8 अगस्त को इस साल का ओलंपिक खत्म हुआ है। ओलंपिक के खत्म होने के साथ ही जेवलिन थ्रो में भारत को न जानें कितने सालों बाद गोल्ड मेडल नसीब हुआ। ये गोल्ड मेडल नीरज चोपड़ा ने देश के नाम किया और तबसे नीरज चोपड़ा का नाम गोल्डन ब्वाॅय ही पड़ गया। नीरज भारतीय आर्मी में कार्यरत भी हैं। खास बात ये है कि गोल्ड जीतने के बाद नीरज की लोकप्रियता रातोंरात आसमान छू गई। वे इतने फेमस हो गए कि अब आने वाले समय में उन पर फिल्म भी बन सकती है।
नीरज चोपड़ा को बायोपिक का आफर
भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीत कर देश को गौर्वान्वित कर दिया। अब उन पर फिल्म बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया। ओलंपिक में देश को ट्रैक व फील्ड इवेंट में ओलंपिक के इतिहास में अब तक एक–भी गोल्ड नसीब नहीं थी। ये सपना नीरज के गोल्ड जीतने के बाद ही सच हुआ। बता दें कि इसी वजह से उन पर फिल्म बनाने की बातें चल रही हैं। नीरज ने टाइम्स नाऊ समिट 2021 को इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया।
नीरज चोपड़ा ने किया बायोपिक को मना
नीरज ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे मेरी जिंदगी और अचीवमेंट्स पर फिल्म बनाने का प्रस्ताव दिया जा चुका है। हालांकि मेरी अचीवमेंट्स अभी सिर्फ शुरुआती दौर में हैं। ये मेरा भारत की ओर से पहला ओलंपकि था और आगे मुझे अभी और बहुत कुछ करना है। मैं नहीं चाहता कि फिल्म बने और फ्लाॅप हो जाए। अभी मेरा बहुत कुछ अचीव करना बाकी है और फिल्म उसके बाद बननी चाहिए ताकी हिट हो सके। इस वक्त मेरा पूरा ध्यान बाॅलीवुड में नहीं बल्कि अपने खेल की ओर है।’
ये भी पढ़ें- SRH ने जिस खिलाड़ी को किया बाहर, वो बनेगा इस टीम का कप्तान
ये भी पढ़ें- धरे रह गए बड़े नाम, इन युवा क्रिकेटरों ने वर्ल्ड कप में किया कमाल
इस खिलाड़ी पर भी बन सकती है फिल्म
बता दें कि इस बार ओलंपिक के इतिहास में भारतीय पुरुष हाॅकी टीम ने ब्राॅन्ज जीत कर इतिहास रच दिया है। ऐसे में पीआर श्रीजेश जो कि टीम के गोलकीपर रहे थे, उनके पास बायोपिक की पेशकश भेजी गई थी। उन्होंने आगे बताया कि मुझे पर बनने वाली बायोपिक पर अब भी विचार जारी है।
ऋषभ वर्मा