अकसर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। इस बार उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। मामला हरियाणा के कैथल का है। राजकुमार सैनी गांव सेरहदा में रैली करने के लिए आने वाले थे कि जाट समाज के लोगों ने विरोध कर दिया। विरोधी लोगों ने रैली के लिए लगाया गया टेंट भी उखाड़ दिया।
गुजरात के पूर्व सीएम से मिले गए PM मोदी, बेटे की मौत पर जताया दुख
हंगामे की खबर पुलिस तक पहुंची तो सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। खबर मिलते ही डीसी, आईजी, एडीसी और एसपी पहुंचे और माहौल देखते हुए धारा 144 लगा दी। वहीं दूसरी ओर, सांसद सैनी को पूंडरी में ही नजरबंद कर लिया गया और पुलिस अब उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गई है। गांव सेरहदा में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features