गुजरात में मिशन-150 के लिए भाजपा ने की पूरी की तैयारी.....

गुजरात में मिशन-150 के लिए भाजपा ने की पूरी की तैयारी…..

गुजरात के मिशन 150 के लिए भाजपा पूरी तैयारी के साथ उतर गई है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रभारी अरुण जेटली, सह प्रभारी नियुक्त हुए चार अन्य मंत्रियों व महासचिव रामलाल तथा भूपेंद्र यादव के साथ आगे की रणनीति का खाका तैयार कर लिया है। इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरा करने वाले हैं। वह चुनाव अभियान की शुरुआत होगी। उससे पहले भाजपा के चुनाव प्रभारी जमीनी तैयारी पूरी कर लेंगे।गुजरात में मिशन-150 के लिए भाजपा ने की पूरी की तैयारी.....#बड़ी खबर: मानसून ने सभी को चौंकाया, जहां कम हुई बारिश वहां हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

गुजरात चुनाव अहम है। कांग्रेस की कोशिश है कि वह विधानसभा में भाजपा की सीटें थोड़ी कम करे, जबकि शाह 150 का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। यही कारण है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ-साथ चार अन्य केंद्रीय मंत्रियों को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। गुरुवार को शाह ने पूरी टीम के साथ बैठक कर

गुजरात के हर पहलू पर चर्चा की। सूत्र बताते हैं कि चारों सह प्रभारियों को क्षेत्रवार जिम्मेदारी दे दी गई है। उन्हें अपने क्षेत्रों में आने वाले हर बूथ तक की जानकारी रखनी होगी। ध्यान रहे कि कांग्रेस ने भी इस बार गुजरात के चारों क्षेत्रों के लिए अलग-अलग कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए हैं।

बैठक के बाद प्रभारी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी 150 सीटों के लक्ष्य को लेकर चल रही है और विश्वास है कि वह पूरा होगा। यह लक्ष्य इसलिए बड़ा है, क्योंकि अभी तक किसी भी दल ने यह लक्ष्य हासिल नहीं किया है। वैसे गुजरात के साथ-साथ शाह ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के लिए भी चुनाव प्रभारी के रूप में प्रकाश जावड़ेकर और थावरचंद गहलोत को नियुक्त किया है। बताते हैं कि जावड़ेकर संभवत 4 सितंबर को कर्नाटक दौरा करेंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com