क्रिकेट जगत में कुछ न कुछ घटना आयदिन होना आम बात है। बता दें कि एक मैच के दौरान मैदान पर ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट के वक्त मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों और लोगों को जल्दी से बंकर के अंदर ले जाया गया। अब सवाल ये उठता है कि ये विस्फोट कहां हुआ और कैसे। ये विस्फोट मैच के दौरान इंटरनेशनल स्टेडियम शपागीजा में हुआ है। ये स्टेडियम अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में है। शपागीजा में टी20 लीग का मैच हो रहा था।

लाइव मैच में हुआ ब्लास्ट
धमाका होने पर बैंड-ए-अमीर ड्रैगन्स व पामीर जाल्मी दोनों खेमों के बीच मैच खेला जा रहा था। बता दें कि जब धमाका हुआ तब संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी स्टेडियम में बैठे हुए थे। खबर सामने आ रही है कि इस धमाके में चार लोग घायल हुए हैं। लाइव मैच में जब ब्लास्ट हुआ तो दर्शकों में काफी अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके की घटना की पुष्टि काबुल पुलिस ने की है। पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि इस घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। बता दें कि शपागीजा क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग की तरह होती है। इसमें कई टीमें खिताब पाने के लिए हिस्सा लेती हैं। इस लीग की स्थापना अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साल 2013 में की थी।
ये भी पढ़ें-CWG में भारत को संकेत महादेव सरगर ने दिलाया पहला मेडल
ये भी पढ़ें-टीम इंडिया में जगह नहीं मिली तो पृथ्वी शॉ ने किया ये, बने कटप्पा
कौन करा रहा है ये सभी ब्लास्ट
खबर ये भी सामने आ रही है कि पहले भी तालिबान सरकार ने यहां पर ब्लास्ट होने की पुष्टि की है। दरअसल जबसे तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान पर सत्ता संभाली है तबसे वहां पर मौतें और ब्लास्टों का सिलासला शुरु हो गया है। तालिबान सरकार लगातार दावे कर रही है कि हमले थमेंगे। हालांकि इसके बावजूद देश में हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही काबुल के एक गुरुद्वारे में भी बम ब्लास्ट की खबर मिली थी। इस गुरुद्वारे का नाम परवान है। इसके गेट पर भयानक विस्फोट हुआ था। वहीं आगे भी ब्लास्ट थमेंगे या नहीं ये बता पाना जरा मुश्किल है।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features