बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय की उपस्थिति में रविवार को बसपा के छह नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया।Big News:भाजपा को लगा झटका, उपचुनाव में करना पड़ा हार का सामान, कांग्रेस जीती!
बीजेपी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में केशव प्रसाद मौर्य और महेंद्रनाथ पांडेय ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
भाजपा ज्वॉइन करने वाले नेताओं में बसपा से पूर्व विधायक नीरज मौर्य, दीपक पटेल समेत एक जिला पंचायत सदस्य, दो समाजसेवी और कई अन्य नेता शामिल हैं।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही सपा और बसपा के नेताओं का बीजेपी ज्वॉइन करने का सिलसिला जारी है।
बता दें कि 29 जुलाई को अमित शाह के लखनऊ दौरे के वक्त सपा से बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और बसपा से जयवीर सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।