CBSE Board 10th Results 2017: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अमर उजाला की वेबसाइट results.amarujala.com पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। फिलहाल दिल्ली, देहरादून, इलाहाबाद, चेन्नई और त्रिवेंद्रम के रिजल्ट जारी हुए हैं। आज दोपहर 2 बजे के बाद बाकी के राज्यों का परिणाम भी सामने होगा। खबर है कि दिल्ली रीजन में 88.37% छात्र पास हुए हैं।
ईवीएम हैकेथॉन : चुनाव आयोग की आज सभी दलों को चुनौती, आओ EVM हैक कर दिखाओ
ईवीएम हैकेथॉन : चुनाव आयोग की आज सभी दलों को चुनौती, आओ EVM हैक कर दिखाओआपको बता दें कि छात्रों को सीबीएसई की मॉडरेशन पॉलिसी के एजुकेशन बायलॉज के पांच प्वाइंट के आधार पर राहत दी गई है। सीबीएसई प्रबंधन का कहना है कि बोर्ड मुख्यालय अथवा क्षेत्रीय कार्यालय में रिजल्ट से जुड़ी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जाएगी। इसलिए छात्रों व अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वो बताए गए वेबसाइटों पर ही अपना रिजल्ट देखें।
मार्च 2017 में आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में स्कूल बेस्ड परीक्षा में 7,81,463 विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें 4,73,339 छात्र और 3,08,124 छात्राएं थीं। बोर्ड बेस्ड परीक्षा में कुल 8,86,506 विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें 5,15,891 छात्र और 3,70,615 छात्राएं थीं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करें
- रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
- बोर्ड की वेबसाइट का पताः http://cbse.nic.in/ और http://cbseresults.nic.in/
- हमारी वेबसाइटः results.amarujala.com
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features