अमेरिका की चार कानून कंपनियों ने सूचना प्रौद्योगिकी आईटी कंपनी इंफोसिस के खिलाफ जांच शुरू की है. उन्होंने इंफोसिस के निवेशकों की तरफ से इन संभावित दावों की जांच शुरू की है कि क्या कंपनी या उसके अधिकारियों और निदेशकों ने संघीय सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है.
दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल फोन हुआ लॉच, पढि़ए खासियत!
यह जांच ऐसे समय में शुरू हुई है जब इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ विशाल सिक्का ने कंपनी संचालन में गड़बड़ी के आरोप लगाये जाने के कारण एक दिन पहले ही पद से इस्तीफा दिया है.
अभी अभी: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब ऐसे कम होगी दवाओं की कीमत…
जांच शुरू करने वाली कानून कंपनियां ब्रोंसटाइन, गेविर्ज एंड ग्रॉसमैन, रोसेन लॉ फर्म, पोमेरांत्ज लॉ फर्म और गोल्डबर्ग लॉ पीसी हैं.
रोसेन ने एक बयान में बताया कि वह इंफोसिस के शेयरधारकों की ओर से संभावित सुरक्षा दावों की जांच कर रही है. आरोप है कि इंफोसिस ने निवेशकों को गलत कारोबारी सूचनाएं दी थी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features