कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बुधवार का दिन उनके जीवन का सबसे अहम दिन था क्योंकि जब वह सीएम पद की शपथ ले रहे थे तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां खुद मौजूद थे।
सीएम जयराम ने कहा कि सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में कर्मचारी अहम होते हें। उन्होंने कहा कि कर्मचारी ईमानदारी और मेहनत से काम करें तो सरकार का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा।
ठाकुर ने कहा कि बचपन से ही उन्होंने संघर्ष देखा और किया है और आज संघर्ष के बल पर ही यहां पहुंचे हैं। यहां की कभी कल्पना भी नहीं की थी।
ठाकुर ने इस दौरान स्वागत समारोह के लिए सचिवालय के कर्मचारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वर्षों से चल रही यह परंपरा अच्छी है और यह जारी रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे कामकाज को प्रोत्साहन मिलता है और आपसी सहयोग बढ़ता है। इसमें और जो भी प्रयास करने की जरूरत होगी वह की जाएगी। हालांकि चुटकी जरूर ली कि पहले सरकार की स्थिति देने की है भी या नहीं यह देखना होगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री अनिल शर्मा, महेंद्र सिंह, सुरेश भारद्वाज, वीरेंद्र कंवर, गोविंद ठाकुर, डॉ. रामलाल मारकंडा भी मौजूद थे।
राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से राज्य के सभी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का स्वागत किया है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि मुख्यमंत्री ने कार्यालय में पदार्पण करते ही सबसे पहले प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि इससे साफ झलकता है मुख्यमंत्री कर्मचारियों के हितैषी हैं।