CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर कुछ इस तरह से जताई खुशी  

CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर कुछ इस तरह से जताई खुशी  

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम पर खुशी जताई और कहा कि जिस तरह के माहौल में परीक्षा हुई उसमें इस तरह का परिणाम आना खुशी की बात है। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी। CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर कुछ इस तरह से जताई खुशी  मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस बार कहीं से भी नकल की खबरें नहीं मिली। परीक्षा पूरी शुचिता के साथ सम्पन्न हुई। मैं सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं।

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 और 12वीं का 72.43 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में अंजली वर्मा ने प्रथम स्थान, यशस्वी ने दूसरा तो विनय कुमार वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान पर रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्य रहे। जबकि दूसरे स्थान पर अनन्या राय और तीसरे स्थान पर अभिषेक कुमार व अजीत पटेल रहे।

हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर रहे विद्यार्थियों के अंक व प्रतिशत
स्थान- नाम- प्राप्तांक- प्रतिशत- स्कूल
प्रथम स्थान- अंजली वर्मा- 578/600- 96.33%- बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज शिवकुटी, इलाहाबाद।
दूसरा स्थान- यशस्वी- 567/600- 94.50- विकास वीएमआईसी चौक, जहानाबाद, फतेहपुर।
तीसरा स्थान- विनय कुमार वर्मा- 565/600- 94.17- सीता बाल वीएमआईसी, महमूदाबाद, सीतापुर।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर रहे विद्यार्थियों के अंक व प्रतिशत
स्थान- नाम- प्राप्तांक- प्रतिशत- स्कूल
प्रथम स्थान- रजनीश शुक्ला- 466/500- 93.20- सर्वोदय इंटर कॉलेज, गोपालगंज, फतेहपुर।
आकाश मौर्य- 466/500- 93.20- श्री सांईं इंटरकॉलेज लखपरबाग, बाराबंकी।
दूसरा स्थान- अनन्या रॉय- 463/500- 92.60- लॉड्र्स कांन्वेंट तुलसीसागर, गाजीपुर।
तीसरा स्थान- अभिषेक कुमार- 461/500- 92.20- डॉ. डीपीएसवीएमआईसी बिलारी मुरादाबाद।
अजीत पटेल- – 461/500- 92.20- श्री सांईं इंटरकॉलेज लखपरबाग, बाराबंकी।

हाईस्कूल में 30 लाख, 28 हजार 467 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें 22, 76, 445 परीक्षार्थी सफल रहे। इंटरमीडिएट में 26 लाख, चार हजार, 93 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें 18 लाख, 86 हजार, 50 विद्यार्थी शामिल हुए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com