मध्यप्रदेश में सरकारी शिक्षकों के जो पद खाली पड़े हैं, उनकी भर्ती प्रक्रिया में अतिथि शिक्षकों को आरक्षण मिलेगा. आरक्षण 25 फीसदी का होगा. ये घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है.Big News: लखनऊ में इस साल की सबसे बड़ी लूट, लूटी गयी 73 किलो चांदी
शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में शिवराज सिंह ने कहा कि शिक्षकों की होने वाली भर्ती में अतिथि शिक्षकों के लिए 25 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों के लिए अलग परीक्षा होगी.
#बड़ी खुशखबरी: SBI ने अपने ग्राहकों के लिए शुरु किया एक नया एकाउंट, जानिए क्या है खास सुविधाएं
शिवराज ने कहा कि 30 वर्ष का सेवाकाल पूरे करने वाले शिक्षकों को तीसरा समयमान वेतनमान दिया जाएगा, साथ ही शिक्षकों की भर्ती में खेल शिक्षकों को शामिल किया जाएगा. विद्यालयों में खेल का पीरियड अनिवार्य होगा.
उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में बदलाव के लिए आयोग बनाया जाएगा और वरिष्ठता के आधार पर पद नाम में परिवर्तन किया जाएगा.