विधायकी के चुनाव में सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने खर्च किए 19.81 लाख रुपये

विधानसभा चुनाव में खर्च हुई धनराशि का अंतिम ब्योरा प्रत्याशियों ने निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दिया है। सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार पर 19.81 लाख रुपये खर्च किए थे। चौरीचौरा विधायक सरवन निषाद ने सर्वाधिक 32.05 लाख रुपये खर्च किए। निर्वाचन आयोग ने खर्च की सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित की थी, लेकिन कोई प्रत्याशी यहां तक नहीं पहुंचा। खर्च के मामले में छह विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी तो तीन में सपाई आगे रहे।

विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों ने जमा किया खर्च का अंतिम ब्योरा

विधानसभा चुनाव की व्यय कमेटी ने चुनावी खर्च के ब्योरे की अंतिम रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी। मुख्य कोषाधिकारी जनार्दन प्रसाद पांडेय ने प्रेक्षकों को आनलाइन व्यय रिपोर्ट उपलब्ध कराई थी। उनकी सहमति और हस्ताक्षर के बाद इसे निर्वाचन आयोग को भेजा गया। गोरखपुर शहर सीट से राइट टू रीकाल पार्टी के प्रत्याशी रामधवन ने चुनाव प्रचार में नामांकन के समय जमा की जाने वाली जमानत राशि से भी कम महज 10 हजार रुपये खर्च किए।

यहां भाजपा प्रत्याशियों ने किया सर्वाधिक खर्च

विधानसभा प्रत्याशी खर्च

चौरीचौरा सरवन निषाद 32.05

चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी 24.44

खजनी श्रीराम चौहान 22.40

सदर योगी आदित्यनाथ 19.81

बांसगांव विमलेश पासवान 18.72

ग्रामीण विपिन स‍िंह 13.3

(आंकड़े लाख रुपये में)

सपा प्रत्याशियों ने यहां किया सर्वाधिक खर्च

विधानसभा प्रत्याशी खर्च

पिपराइच अमरेन्द्र 23.16

सहजनवां यशपाल 15.20

कैम्पियरगंज काजल 9.23

(आंकड़े लाख रुपये में)

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com