मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुदौली, सोहावल और पूराबाजार में बाढ़ पीड़ितों को हेलीपैड के पास बने पंडाल में राहत सामग्री बांटी। वे सबसे पहले तय कार्यक्रम से सवा घंटे देरी से रुदौली के पस्तामाफी गांव में बने हेलीपैड पर सुबह उतरे।
ये भी पढ़े: Breaking: भाजपा के इस सांसद ने तो हद ही करती, जानिए कैसे!
आखिरी कार्यक्रम पूरा के बच्चूलाल इंटर कॉलेज पहुंचने में भी एक घंटे देरी हुई। मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी। लेकिन कहीं भी बाढ़ प्रभावित किसी गांव में नहीं जा सके। पीड़ितों का कहना है कि गांवों में जाते तो वहां के हालात और खामी सामने आ जाती।
ये भी पढ़े: राम-रहीम के इस फैसले से भड़की हिंसा को लेकर बाबा रामदेव ने दिया ये बड़ा बयान…..
सीएम ने सबसे पहले पस्तामाफी में 11 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी। इसके बाद यहां जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने कुल 614 पीड़ितों को राहत सामग्री के रूप में आटा, चावल, दाल, आलू, तेज, नमक, माचिस, कैंडल, मसाला आदि का वितरण किया।
शेष पीड़ित परिवारों को क्षेत्रीय विधायक शोभा सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत सामग्री बांटी।